नई नवेली दुल्हन के साथ पूर्व CS आमिर सुबहानी, सामने आई शादी की तस्वीर
Amir Subhani: आमिर सुबहानी सीएम लालू यादव और वर्तमान सीएम नीतीश कुमार के चहेते अधिकारियों में से एक हैं. गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले नौकरशाह हैं.

Amir Subhani Marriage: बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आमिर सुबहानी (Amir Subhani) इन दिनों दूसरा निकाह करने के बाद चर्चा में हैं. 63 साल के आमिर सुबहानी की शादी की तस्वीरें अब सामने आई हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने दूसरी शादी की थी, जिसके बाद बुधवार को अनीसाबाद स्थित पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में उन्होंने दावत-ए-वलीमा दिया. इसमें कई खास मेहमानों ने शिरकत की थी. रिसेप्शन पार्टी में उनके बेटा और बेटी भी शामिल थे.
अकेले जिंदगी गुजार रहे थे आमिर सुबहानी
दरअसल आमिर सुबहानी की पहली पत्नी डॉ. सादिका यास्मीन (उम्र करीब 45 साल) का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद वो अकेले जिंदगी गुजार रहे थे. अब परिवार वालों और बच्चों की राय के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली है, जो आगे की जिंदगी अब वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ गुजारेंगे. हालांकि नई पत्नी का नाम अब तक सामने नहीं आया है.
बता दें कि आमिर सुबहानी बिहार कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. आमिर सुभानी 1987 बैच के UPSC-सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के टॉपर रहे हैं. आमिर सुभानी 1987 में UPSC में रैंक-1 पाने वाले उम्मीदवार हैं. वे 1993 में पहली बार भोजपुर जिले में डीएम बने, फिर 1994 में वे पटना में जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुए.
लालू यादव और सीएम नीतीश के रहे चहेते
कहा जाता है कि आमिर सुबहानी सीएम लालू यादव और वर्तमान सीएम नीतीश कुमार के चहेते अधिकारियों में से एक हैं. गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले नौकरशाह हैं. वोअपनी साफ सुथरी छवी के लिए जाने जाते हैं. बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढे़ंः 'मील का पत्थर साबित होगा बिहार बजट', दिलीप जायसवाल को RJD का जवाब- अगली बार से तेजस्वी...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















