Patna School Close: पटना में उफान पर गंगा, 78 स्कूलों को बंद करने का आदेश, लिस्ट देखिए
Patna News: रविवार (20 जुलाई, 2025) की सुबह पटना के गांधी घाट पर पानी खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर पाया गया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पटना जिले के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर नदियां उफान पर हैं.

राजधानी पटना में गंगा उफान पर है. इसके चलते दियारा क्षेत्र के 78 स्कूल 21 जुलाई से बंद रहेंगे. ये सभी 78 विद्यालय आठ प्रखंडों के हैं. आठ प्रखंडों की बात करें तो अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर है. पटना जिला प्रशासन की ओर से बीते शनिवार (19 जुलाई, 2025) को इन 78 विद्यालयों की लिस्ट जारी की गई है.
पटना में सहायक नदियां भी उफान पर
रविवार (20 जुलाई, 2025) की सुबह पटना के गांधी घाट पर पानी खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर पाया गया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पटना जिले के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर से नदियां उफान पर हैं. पटना के दक्षिणी इलाके की बात की जाए तो दनियावां और फतुहा प्रखंड में फल्गु नदी की सहायक नदियां जैसे महात्माइन नदी, लोकाइन, दरधा, पुनपुन और धोबा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.
लोग पलायन करने की कर रहे तैयारी
दनियावां प्रखंड के होरिल बिगहा गांव के पास पटना-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर कल (शनिवार) शाम से पानी चढ़ गया है. हालांकि अभी एक फिट के करीब पानी चढ़ा हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर में वृद्धि हो रही है. आसपास के गांव के लोग पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. कई जगहों पर बांध टूट गए हैं.
स्कूलों का नाम देखने के लिए नीचे एक्स पोस्ट पर क्लिक करें
गंगा नदी का जल-स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने एवं नदी की धारा तेज होने के कारण विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी, पटना द्वारा 8 प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में अवस्थित 78 विद्यालयों को दिनांक 21.07.2025 से बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है।… pic.twitter.com/k0kFm3dAcS
— District Administration Patna (@dm_patna) July 19, 2025
दियारा इलाके के गांवों में भरा पानी
वहीं दूसरी ओर गंगा नदी के किनारे निचले स्थान पर रहने वाले लोगों में भय सताने लगा है. दियारा क्षेत्र की बात की जाए तो गांव की गलियों में भी पानी भर गया है. दियारा क्षेत्र के गांव टापू में बदल गए हैं. बढ़ते पानी से फसलों का नुकसान होना तय है. दियारा के लोगों को अब नाव ही सहारा. यही कारण है कि समस्या को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 78 स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है. कई स्कूल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
Source: IOCL






















