Bihar elections 2025: महागठबंधन में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, चौथी बैठक में तेजस्वी से दूर दिखे सहनी, बगलगीर रही कांग्रेस
Tejashwi Yadav: महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी के बगल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनाव राजेश राम बैठे. उसके बाद मुकेश साहनी को जगह दी गई.

Mahagathbandhan Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बड़ी बैठक गुरुवार को पटना में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हुई. बैठक करीब तीन घंटे तक चली है. चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है. चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ है. सीट बंटवारे पर बातचीत हुई है. बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर सभी घटक दलों को अगली मीटिंग से पहले चुनाव लड़ने वाली सीटों का ब्यौरा देने को कहा गया है.
प्रखंड से प्रदेश स्तर तक होंगे कार्यक्रम
पूरे बिहार में महागठबंधन नीतीश सरकार के खिलाफ कार्यक्रम चलाएगा. गठबंधन के दल पंचायत, प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक साझा कार्यक्रम चलाएंगे. इस दौरान बिहार सरकार की नाकामियों को जोर शोर से उठाया जाएगा. महागठबंधन ने 9 जुलाई को वामदलों के आह्वान पर होने वाले भारत बंद को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है. क्या महागठबंधन का कुनबा बढ़े?
पशुपति पारस कि RLJP व ओवैसी से गठबंधन करना चाहिए या नहीं इस पर भी बातचीत हुई है, लेकिन बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि आज भी महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई. राजद तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती है, लेकिन ऐलान नहीं हुआ कि तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं, जबकि ये इंडिया गठबंधन की चुनाव को लेकर चौथी बैठक थी.
महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी के बगल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनाव राजेश राम बैठे. उसके बाद मुकेश साहनी को जगह दी गई. पिछले महागठबंधन की शुरुआती बैठक और उस के बाद की भी बैठक में मुकेश साहनी तेजस्वी यादव के बगल बाएं साइड बैठे हुए थे, लेकिन अब तेजस्वी के बगल में कांग्रेस ने जगह बना ली.
बैठक में महागठबंधन में शामिल आरजेडी कांग्रेस विकासशील इंसान पार्टी भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएमके नेता मौजूद रहे. को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ ही इस बैठक में सभी उपसमितियों के सदस्य भी मौजूद रहे.
तमाम घटक दल के नेता रहे मौजूद
बैठक मैं आरजेडी से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता रणविजय साहू्, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, भाकपा माले से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, सीपीएम से ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार, सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह, वीआईपी से मुकेश सहनी मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























