Bihar Election: राहुल गांधी ने बिहार के किसानों से किया वादा, कहा- सरकार बनी तो करेंगे ये काम
राहुल गांधी ने कहा मोदी जी ने किसानों को खत्म करने के लिये नए कानून बनाए हैं. बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो आपके मक्का-धान के लिए हम प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाएंगे, ये मेरी गारंटी है.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने मुसापुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में कोढ़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में जनसभा संबोधित की. इस दौरान एक तरह उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के लिए जनता से वोट करने की अपील की, वहीं, दूसरी तरह पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, " मोदी जी ने किसानों को खत्म करने के लिये नए कानून बनाए हैं. बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो आपके मक्का-धान के लिए हम प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाएंगे, ये मेरी गारंटी है और किसानों को फसल की सही कीमत मिलने से वे खेती छोड़कर बाहर पलायन नहीं करेंगे."
राहुल गांधी ने कहा, " देश मुश्किल समय से निकल रहा है. कोरोना काल में मोदी जी पहले थाली बजवाए, फिर मोबाइल फोन का फ्लैश जलवाया, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ. दोनों मिलकर (पीएम मोदी और सीएम नीतीश) कोरोना काल में गरीबों को छोड़ कर अमीरों की मदद कर रहे थे. नीतीश कुमार-मोदी जी ने बिहार को अकर्मण्य कर रखा है."
उन्होंने कहा, " बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए महानंदा नदी पर प्रोजेक्ट लाने का दावा कर नीतीश जी वोट मांग रहे हैं और सभा में जो लोग रोजगार मांगने आ रहे हैं, उसको धमका-डरा रहे हैं." जनसभा में मौजूद लोगों से राहुल गाँधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी को वोट देकर आपलोगों ने गलती किया है, गलती आपकी है."
राहुल गांधी ने कहा, " छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां के किसान खुशहाल है क्योंकि वहां उनके अनाज का उचित मूल्य मिलता है, सच्चाई छुपती नहीं है. नीतीश जी ढीले दिखने लगे हैं, सुस्त हो गए हैं. पंजाब में दशहरे पर रावण-कुम्भकरण को नहीं जलाया गया, जलाया गया मोदी-अम्बानी और अडानी को."
यह भी पढ़ें -
बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 53.51 फीसदी हुआ मतदान, 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद बिहार चुनाव: जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर हुई पत्थरबाजी के लिए आरजेडी पर लगाया भड़काने का आरोप, RJD ने कही ये बातSource: IOCL





















