Bihar Election: असामाजिक तत्वों ने चुनाव प्रचार कर रहे BJP MLA पर किया हमला, बाल-बाल बचे
गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी क्षेत्र के राजन पंचायत के सोनहथु गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला बोल दिया.

गया: बिहार के गया में बुधवार को चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी विधायक पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. हमले में विधायक जी बाल-बाल बचे, हालांकि इस घटना में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मिली जानकरी अनुसार गया के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी क्षेत्र के राजन पंचायत के सोनहथु गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
विधायक जी ने कही यह बात
इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसमें प्रचार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि विधायक जी को मामूली चोट आई है. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार कर रहा था, इसी दौरान एक खास समाज के असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे पार्टी का बैनर और झंडा तोड़ दिया गया.
उन्होंने कहा कि जंगलराज की मानसिकता को दिखाते हुए रोड पर निकलने नहीं दिया जा रहा है. हमलोग दो घंटे से बंधक हैं थाने को फोन किए हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसपर कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसी मानसिकता वाले लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















