Highlights: कांग्रेस ने इन नेताओं को बांटा सिंबल, उपेंद्र कुशवाहा को मिली पारू सीट, 6 कैंडिडेट फाइनल
Bihar Election 2025 BJP JDU RJD Candidate Highlight: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवार सूची लगातार जारी की जा रही है. किसी का टिकट कट रहा है तो कई नए चेहरों को मौका मिल रहा है

Background
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी, जन सुराज, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने अपनी कैंडिडेट लिस्ट भी जारी की है.
वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन बैठक में उपस्थित थे. राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में डिजिटल रूप से शामिल हुए.
कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट की क्या है तैयारी?
पार्टी ने उन विधानसभा सीट के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की, जिन पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस को 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पिछली बार की तुलना में कम सीट मिलने की संभावना है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था और 19 सीट जीती थीं.
प्रशांत किशोर ने किया 116 उम्मीदवारों का ऐलान
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. हालांकि, राघोपुर सीट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, जहां से स्वयं प्रशांत किशोर के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकले लगाई जा रही हैं.
प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि इस सूची के साथ पार्टी ने राज्य की 243 विधानसभा सीट में से अब तक 116 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे, जबकि दूसरी सूची में 65 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी.
किशोर ने बताया कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में 31 अति पिछड़े वर्गों से, 21 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से और 21 मुस्लिम समुदाय से हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवारों का चयन समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’
Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों को बांटे सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गोपालगंज से ओमप्रकाश गर्ग को सिंबल दिया, मुजफ्फरपुर से बीजेंद्र चौधरी और बेगूसराय से अमिता भूषण को सिंबल दिया है. ये संबल प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बांटे.
Bihar Election 2025: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी
बिहार चुनाव को लेकर बुधवार की देर रात बीजेपी की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई. तीसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. इनमें दो महिलाओं का नाम है. कोचाधामन से बीणा देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले पहली सूची में 71 और दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. इस तरह कुल 101 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है.
Source: IOCL
























