(Source: Poll of Polls)
बिहार चुनाव: INDIA और NDA कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा? तारीखों के ऐलान से पहले हो गया फाइनल!
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर 2025 को होगा. इससे पहले INDIA और NDA कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर अपडेट सामने आया है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भारतीय निर्वाचन आयोग आज यानी 6 अक्टूबर को करेगा. इस बीच सूत्रों से सीट शेयरिंग को लेकर NDA और महागठबंधन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इस पर अहम जानकारी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार बिहार BJP चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने सहयोगी दलों से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर चर्चा की है. रविवार शाम तेजस्वी के आवास पर भी महागठबंधन की बैठक हुई है जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है.
लोक सभा चुनाव, विधानसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट एवं क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर NDA एवं महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होगा.
NDA कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा?
संभावित फार्मूला सूत्रों के हवाले से सामने आया है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. NDA में सीट शेयरिंग को लेकर दो फार्मूला सामने आया है. किसी एक पर मुहर लग सकती है.
Bihar: समस्तीपुर में चुनावी ड्रामा! CPI(M) विधायक को जूते की माला पहनाने की धमकी, जानें पूरा मामला
पहला फॉर्मूला है कि जदयू 102-103, बीजेपी- 101-102, LJP R 25-28, HAM- 6-7, RLM 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं दूसरी रणनीति JDU 101, BJP 100, LJP 26 + 1 राज्यसभा सीट, HAM 8, RLM को 8 सीट देने का प्रस्ताव किया है.
इसके अलावा चिराग मांझी कुशवाहा की पार्टी के सिंबल पर कुछ सीटों पर बीजेपी जदयू के उम्मीदवार लड़ सकते हैं.
INDIA की क्या है रणनीति?
महागठबंधन की बात करें तो यहां भी सीट शेयरिंग को लेकर दो फॉर्मूला सामने आया है. किसी एक पर मुहर लग सकती है. पहली रणनीति है कि RJD 138, कांग्रेस 52, वाम दल 35 ( CPIML CPI CPM) VIP 15, RLJP 2, JMM को 1 सीटें दी जा सकती हैं.वहीं दूसरी के बारे चर्चा है कि RJD 130, कांग्रेस 55, वाम दल 35 (CPIML CPI CPM), VIP 18, RLJP 3, JMM को 2 सीटें मिल सकतीं हैं.
Source: IOCL
























