Bihar News: 'खरगे जी व्याकुल हो गए हैं...', बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बता दिया कांग्रेस अध्यक्ष किसे दे रहे बढ़ावा
Vijay Sinha: मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी और आरएसएस के लिए अपत्तिजनक शब्दों का इस्तोमाल किया है. अब बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने इस पर हमला बोला है.

Vijay Sinha on Mallikarjun Kharge: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत में अगर राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है, तो वह बीजेपी और आरएसएस है. विजय सिन्हा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'खरगे जी कांग्रेस के युवराज की भाषा को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं'.
विजय कुमार सिन्हा ने दिया खरगे का जवाब
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में थी, तब उन्हें ये याद नहीं आया. आज जब भारत में आतंकवाद, उग्रवाद खत्म हो रहा है, अपराध और भ्रष्टाचार पर प्रहार हो रहा है, तो वे व्याकुल हो गए हैं. ऐसे मानसिकता के लोग लोकतंत्र के दुश्मन हैं, ये लोकतंत्र और राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, "खरगे जी कांग्रेस के युवराज की भाषा को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं...कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में थी, तब उन्हें ये याद नहीं आया...आज जब भारत में आतंकवाद, उग्रवाद खत्म… pic.twitter.com/PtwUM4OulB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य स्तरीय चुनावों के लिए जनसभाएं करने को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव है, देश का प्रधानमंत्री चुनने का नहीं. मोदी की 'सत्ता की भूख' अभी शांत नहीं हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था.
खरगे ने बीजेपी की 'जहर' से की तुलना
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना 'जहर' से की और उन्हें भारत में 'राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक' बताया था उन्होंने कहा था कि अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है. इसलिए ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















