'NMCH में मरीज का पैर चूहे ने कुतर दिए', सवाल पर आया विजय सिन्हा का जवाब- तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री रहे थे
Vijay Kumar Sinha: पटना के NMCH में मरीज का पैर चूहे के कुतरने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है. अगर कोई कमी है या कोई घटना घटी है तो नेता प्रतिपक्ष बताएंगे.

Bihar News: पटना के एनएमसीएच में चूहों के जरिए मरीज के पैर के अंगूठे कुतरने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने एक्स-पोस्ट के जरिए कहा कि रात में गहरी नींद में सो रहे दिव्यांग मरीज के पैर के अंगूठे चूहे ने कुतर दिए, इसी अस्पताल में कुछ दिन पहले एक मृत व्यक्ति की आंख चूहे ने कुतर दी थी, लेकिन अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने इस सवाल को लेकर तेजस्वी यादव पर ही पलटवार किया है.
विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी पर तंज
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री रहे थे, अनुभवी हैं वे ज्यादा बेहतर बता सकते हैं लेकिन बिहार में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है. अगर स्वास्थ्य के क्षेत्र के अगर कोई कमी है या कोई घटना घटी है तो नेता प्रतिपक्ष जब बताएंगे तब उसमें और बेहतर सुधार होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की गति बढ़ी है."
#WATCH पटना, बिहार: पटना के NMCH में कथित तौर पर एक मरीज का पैर एक चूहे ने कुतर दिए। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना की जानकारी 'X' पर देते हुए सवाल उठाए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री रहे थे, अनुभवी हैं वे… pic.twitter.com/ggIkYWV3Sj
वजय सिन्हा मीडिया के जरिए पूछे गए सवाल पर साफ कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है. अगर तेजस्वी यादव को कमी दिख रही है तो बताएं और बेहतर सुविधा की जाएगी. वहीं तेजस्वी यादव का कहना है कि जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर सकता, वह मरीजों का इलाज क्या करेगा?
तेजस्वी यादव का सीएम पर निशाना
उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अचेत मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखाकर बताया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन ने ऑपरेशन के दौरान कुतर दी थी. फिर सीएम कहेंगे कि 2005 से पहले यह सब होता था? हालांकि इस पूरे मामले पर एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने बीते सोमवार को बैठक कर जानकारी ली है. वहीं एनएमसीएच के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि चूहा तो है ही, वार्ड में, सेमिनार हॉल में, चेंबर में, हर जगह चूहा घूमता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'गिरिराज सिंह जिन्ना के मानसिक संतान', बोले पप्पू यादव- ये खाते हैं भारत का गाते हैं...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















