Pappu Yadav: 'गिरिराज सिंह जिन्ना के मानसिक संतान', बोले पप्पू यादव- ये खाते हैं भारत का गाते हैं...
Pappu Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर पप्पू यादव ने गिरिराज पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "गिरिराज सिंह भारत में छूट गए जिन्ना के मानसिक संतान हैं,"

Bihar News: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. उनके इस सवाल के बाद गिरिराज सिंह ने उन पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए उन्हें चीन में बनी पाकिस्तानी मिसाइल बताया है. गिरिराज के इस बयान को लेकर अब महागठबंधन के नेता उन पर हमलावर हैं.
पप्पू का गिरिराज पर जोरदार हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर पप्पू यादव ने गिरिराज पर पोस्ट कर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, "गिरिराज सिंह भारत में छूट गए जिन्ना के मानसिक संतान हैं, जिन्ना हिन्दू-मुसलमान करते-करते पाकिस्तान में एड़ियां रगड़ गुज़र गए भारत में उसकी विरासत गिरिराज जैसे जिन्नावादी भाजपाई संभाले हुए. यह खाते हैं भारत का, भर दिन गाते हैं पाकिस्तान का! भारतीय हिंदू मुसलमान को लड़ाते हैं!"
इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी गिरिराज पर निशना साधा था, मनोज झा ने कहा कि "उनकी टिप्पणी सरहद पार से आती है. वह पाकिस्तान परस्त हैं. उनको कहिए 'Get Well Soon'.
गिरिराज सिंह भारत में छूट गए जिन्ना के
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 20, 2025
मानसिक संतान हैं, जिन्ना हिन्दू-मुसलमान
करते-करते पाकिस्तान में एड़ियां रगड़ गुज़र गए
भारत में उसकी विरासत गिरिराज जैसे जिन्नावादी
भाजपाई संभाले हुए। यह खाते हैं भारत का, भर दिन
गाते हैं पाकिस्तान का!भारतीय हिंदू मुसलमान को लड़ाते हैं! https://t.co/zxz5voRyd1
राहुल गांधी ने एस जयशंकर से क्या पूछा?
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतीय सेना के जरिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की चुप्पी न केवल निरर्थक है बल्कि निंदनीय भी है. इसलिए मैं पूछता हूं कि पाकिस्तान को पहले से जानकारी कैसे थी और इसकी वजह से भारत ने कितने विमान गंवाए? यह कोई गलती नहीं थी, यह एक अपराध था और देश को सच जानने का हक है.
ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर में भी जांच तेज, SSP हृदयकांत ने खुद संभाली कमान
Source: IOCL
























