JDU विधायक के करीबी मुखिया के घर पर अपराधियों ने की बमबारी और फायरिंग
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बमबारी और फायरिंग की सूचना मुखिया की ओर से दी गयी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव में बुधवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी मुखिया शैलेश ओझा के घर ताबड़तोड़ बमबारी और फायरिंग कर दहशत फैला दी. हालांकि, इस घटना में मुखिया और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है. मुखिया पर इसके पहले भी 29 मई को हमला हो चुका है.

बताया जाता है कि बुधवार की रात मुखिया शैलेश ओझा अपने आवास में बैठकर काम कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और घर पर बमबारी करने लगे. बमबाजी के दौरान अपराधियों ने गोलियां भी चलाई, जिसमें मुखिया के घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. मुखिया फायरिंग और बमबाजी की घटना के दौरान भागकर घर में छिप गये.
हालांकि, इस घटना में मुखिया और उनके परिवार के सदस्य बच गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. बता दें कि गोपालपुर में पिछले महीने ही जदयू विधायक के करीबी पंचायत जनप्रतिनिधि सहित दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी, इस घटना के एक माह बाद विधायक के करीबी मुखिया पर अपराधियों ने एक बार फिर हमला किया है.
घटना के संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बमबारी और गोली चलने की सूचना मुखिया की ओर से दी गयी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























