मसौढ़ी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मंदिर के पास हुई घटना से मची भगदड़
Patna Crime: मसौढ़ी में भीड़भाड़ वाले इलाके राम जानकी मंदिर के समीप हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान में जुटी है.

Young Man Shot Dead: पटना जिले से सटे मसौढ़ी में मंगलवार को दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाली जगह राम जानकी मंदिर परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मसौढ़ी के ही रहमतगंज मुहल्ले के पच्चीस वर्षीय राजेश कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ वन मसौढ़ी नव वैभव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
सिर में गोली मार कर हत्या
मसौढ़ी बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब राम जानकी मंदिर के समीप ठेला लगाने वाले युवक राजेश चौधरी की सिर में गोली मार दी गई. गोली मार कर अपराधी फरार हो गए. वहीं गोली लगते ही युवक गिर पड़ा और आस-पास भगदड़ मच गई. स्थानीय लोग उसे मसौढ़ी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बाबत मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव ने एबीपी न्यूज को बताया कि मृतक ठेला लगाकर अपना भरण पोषण करता था. हत्या का कारण क्या है? इसकी पड़ताल की जा रही रही है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, बदमाशों को पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है और प्रशासन इनके आगे लाचार नजर आ रहा है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं से हत्या, लूट और दुष्कर्म के मामले सामने आ ही रहे हैं. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, लेकिन क्राइम पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची, गर्म-गर्म आयरन से दागा, मुजफ्फरपुर में अफेयर के शक में हैवान बना पति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























