Watch: राघोपुर से चुनाव लड़ने वाले थे आला राय, अब पटना में हुए मर्डर का CCTV फुटेज आया
Bihar Crime News: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास की घटना है. हत्या के बाद चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह वारदात चुनावी रंजिश से जुड़ी है या फिर किसी निजी दुश्मनी का नतीजा है?

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. बीते बुधवार (10 सितंबर, 2025) की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने अंधाधुंध कर जमीन कारोबारी और नेता रहे राजकुमार उर्फ आला राय की हत्या कर दी. वे राघोपुर के रहने वाले थे. पूर्व में आरजेडी में रह चुके थे. इस बार राघोपुर से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. अब मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बुधवार की रात दो की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. घर के पास में ही आला राय पर कई राउंड फायरिंग की गई. घटना को अंजाम देने के बाद आराम से दौड़ते हुए फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में गोलीबारी की आवाज आ रही है. वहीं दो शूटर गली से निकल कर रोड की तरफ भागते हुए भी दिख रहे हैं. दोनों शूटर्स ने अपने चेहरे को छुपाया है. ये दोनों सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर रुमाल बांधे नजर आ रहे हैं.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं
घटना के बाद आला राय को लेकर लोग अस्पताल गए लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हत्या के बाद चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह वारदात चुनावी रंजिश से जुड़ी है या फिर किसी निजी दुश्मनी का नतीजा है?
पटना में बीते बुधवार (10 सितंबर, 2025) की शाम नेता और जमीन कारोबारी रहे राजकुमार उर्फ आला राय की हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज में गोली की आवाज डरा देगी! pic.twitter.com/UQ9oHEwZD1
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) September 11, 2025
लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के छह खोखे बरामद किए हैं. पुलिस सीसीटीवी और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच में जुटी है. बता दें कि जिस तरह से हत्या की घटना हुई है इसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.
Source: IOCL





















