Gaya News: गया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार, भोज खाकर लौट रहे थे उप मुखिया महेश मिश्रा
JDU Leader Murder: गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. सात घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Gaya Bihar JDU Leader Shot Dead: गया के बेलागंज में जेडीयू के प्रखंड महासचिव और उप मुखिया महेश मिश्रा की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार (05 फरवरी) की देर रात वे भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चिरैला पंचायत के चूड़ीहारा बीघा के समीप उन्हें गोली मार दी गई. घटना के बाद आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के तुरंत बाद बनाई गई विशेष टीम
घटना की सूचना के बाद पुलिस का एक्शन देखने को मिला. गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. घटनास्थल स्थल से शव को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
सात घंटे के अंदर गिरफ्तार किए गए आरोपी
विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल और तकनीकी टीम को भेजा गया. घटनास्थल को संरक्षित किया गया है. कांड में संलिप्त 3 बदमाशों को घटना के सात घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा शामिल हैं.
अभियुक्तों ने बताया- पूर्व से चल रहा था विवाद
गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. इन लोगों ने बताया कि मृतक महेश मिश्रा के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी कारण बुधवार की देर रात झगड़ा हुआ था. आवेश में आकर इस घटना को उन लोगों ने अंजाम दिया.
बताया जाता है कि महेश मिश्रा अपने घर के पास पहुंच ही गए थे. घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया और इस घटना को अंजाम दिया. लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन महेश मिश्रा की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Munger News: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत 3 की मौत, आधे घंटे तक भागलपुर-जमालपुर रेल लाइन प्रभावित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























