'पढ़ाई का कोई डिप्रेशन नहीं था...', शकील अहमद के बेटे की मौत के बाद दोस्त ने बताई पूरी कहानी
Shakeel Ahmed khan: विधायक के बेटे अयान जाहिद खान के दोस्त ने खुदकुशी करने की बात से इनकार किया है. अयान खान के दोस्त उमैर खान ने कहा कि अयान बहुत अच्छा लड़का था, पढ़ने में भी काफी अच्छा था.

Shakeel Ahmed Khan Son Suicide: बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां अपने इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर गुजरात से पटना लौट आए हैं. सोमवार की सुबह उनके बेटे ने एमएलसी आवास में ही खुदकुशी कर ली है. उनके आवास पर शकील अहमद को सांत्वना देने वालों का तांता गला हुआ है. घटना की जांच के लिए डीजीपी विनय कुमार भी विधायक आवास पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली.
दोस्त ने खुदकुशी करने की बात से किया इंकार
इस बीच विधायक के बेटे अयान जाहिद खान के दोस्त ने खुदकुशी करने की बात से इनकार किया है. अयान खान के दोस्त उमैर खान ने कहा कि अयान बहुत अच्छा लड़का था, पढ़ने में भी काफी अच्छा था. बहुत खुशमिजाज था. उसे पढ़ाई का कोई दवाब नहीं था, यह नेचुरल डेथ है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. दोस्त ने कहा कि मैं उसे 2009 से जानता हूं. हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उसका 10वीं में 95% मार्क्स था. कल रविवार को भी हम एक बर्थडे पार्टी में मिले थे. अयान पर परीक्षा को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं था, फिर वो आत्महत्या क्यों करेगा.
विधायक के घर पर सांत्वना देने वालों की जुटी भीड़
वहीं पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि रविवार की रात अयान खाना खाने के बाद सोने चला गया था. सोमवार की सुबह परिजनों ने देखा कि अयान फंदे से लटक रहा है. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. विधायक शकील अहमद खां उस समय घर पर नहीं थे, वो गुजरात में थे. वे भी पटना पहुंच चुके हैं. अयान उनका एक ही बेटा था, जो अब इस दुनिया में नहीं है. बेटे के गम में पिता की आखें नम हैं. उनके घर पर नेताओं और चाहने वालों की भीड़ लगी है. बीजेपी के सीनियर लीडर शाहनवाद हुसैन भी उनके घर पहुंते थे.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, कमरे में लगाई फांसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















