CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत का तेजस्वी यादव को अब तक का सबसे बड़ा जवाब, 'जो 20 साल से...'
Bihar CM Nitish Kumar Son Nishant Kumar: निशांत कुमार पटना में मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव से पहले लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. वे एक तरफ ऐलान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं नीतीश कुमार उनकी नकल कर रहे हैं. वे जो लोगों से वादा करते हैं नीतीश कुमार चुनाव से पहले ही पूरा कर दे रहे हैं. नकल वाले तेजस्वी के बयान पर अब मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार का बड़ा बयान आया है. सोमवार (18 अगस्त, 2025) को निशांत कुमार पटना में मीडिया से बात कर रहे थे.
निशांत कुमार ने कहा, "पहले हमने 50 हजार रोजगार का वादा किया था और अब एक करोड़ का किया है, सरकारी नौकरी और रोजगार दोनों, हमने जाति जनगणना कराई, फिर कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख देंगे. कुछ दिन पहले वृद्धा, विधवा और दिव्यांग के लिए हम लोगों ने 400 से 1100 पेंशन राशि कर दी. 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी. करीब 90 प्रतिशत लोगों की बिजली अब मुफ्त हो जाएगी."
'पिता जी जो 20 साल से कर रहे वो नकल ही कर रहे?'
निशांत कुमार ने आगे कहा, "हमने युवा आयोग का गठन किया है. हमने सफाई कर्मचारी आयोग बनाया. हमने लोगों ने रसोइयों, जेपी सेनानियों और शारीरिक शिक्षकों आदि का मानदेय बढ़ाया है. हम 20 साल से विकास कर रहे हैं. आगे भी करेंगे." तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा, "...तो पिता जी जो 20 साल से कर रहे हैं वो नकल ही कर रहे हैं? 2005 से ही लगे हैं. कोई भी सेक्टर देख लीजिए, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पथ है जल-जीवन है, 20 साल से नकल ही थोड़ी कर रहे हैं?"
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, "... हमने पहले 50 लाख रोजगार की घोषणा की थी अब हमने 1 करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया है। हमने जातीय जनगणना कराई, पेंशन की राशि बढ़ाई, 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने युवा आयोग का गठन किया। हमने… pic.twitter.com/V71urvPHej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
दूसरी ओर बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई है. इसको लेकर सवाल किया गया कि इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि कुछ साबित नहीं हुआ तो राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ेगी. इस पर निशांत कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग देख रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: BPSC के खिलाफ पटना की सड़कों पर फिर उतरे अभ्यर्थी, कह दी ये बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























