Nitish Kumar: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित, मनमोहन सिंह के निधन के बाद लिया गया निर्णय
Nitish Kumar Pragati Yatra: आज की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी हो गई थी. देर रात में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद अचानक यात्रा में बदलाव किया गया है.

Nitish Kumar Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' स्थगित कर दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन के कारण यह निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के तहत आज (शुक्रवार) मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) और कल (शनिवार) हाजीपुर (Hajipur) जाने वाले थे. इस दो दिन की यात्रा को स्थगित किया गया है.
यात्रो को लेकर मुजफ्फरपुर में हो गई थी पूरी तैयारी
हालांकि आज की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी हो गई थी. यहां तक कि शहर के रूट आदि को भी डायवर्ट कर दिया गया था. कई रास्तों को बंद भी किया गया था. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से देर शाम तक सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी लेकिन देर रात में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद अचानक यात्रा में यह बदलाव किया गया है.
सम्राट चौधरी ने भी अपने कार्यक्रम को किया रद्द
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण अन्य नेता भी अपने कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं. जानकारी सामने आई है कि नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
बता दें कि नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण 23 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था. पहले चरण के तहत 28 दिसंबर तक यह यात्रा होनी थी. वहीं दूसरे चरण की यात्रा चार जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है. यह यात्रा 13 जनवरी तक चलेगी. दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह जिलों का दौरा करेंगे. हालांकि देखना होगा कि हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की यात्रा जो रद्द की गई है इसके लिए दोबारा क्या तारीख तय होती है. अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Watch: मनमोहन सिंह के काल में कम हुआ था रेलवे का भाड़ा, उन्नति की ओर बढ़ा था देश, बोले लालू यादव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























