बिहार चुनाव Highlights: ज्योति सिंह के हलफनामे में पति का जिक्र नहीं, नामांकन करते ही अरेस्ट हुए RJD उम्मीदवार
Bihar Chunav Highlights: बिहार चुनाव के 1st फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो चुकी है. 121 बिहार विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.
LIVE

Background
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार चुनाव के मद्देनजर विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस ने कई विधानसभा सीटों पर लंबी बातचीत के बाद अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं कुछ फंसी सीटों पर पेच सुलझने के बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
जिन जिन सीटों पर सहमति बन चुकी है उनपर दल अपने प्रत्याशी को सिंबल बांटते रहेंगे. महागठबंधन में कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट की भी संभावना है. बछवारा सीट पर तो होगा ही, क्योंकि यहां कांग्रेस और CPI दोनों ने प्रत्याशी दिया है.
एक संभावना यह भी है कि JMM को राजद अपने कोटे से दो सीटें दे सकती है. साथ ही, मुकेश सहनी की दो सीटें बढ़ा सकती है. अगर ऐसा होता है तो RJD 133 और VIP 17 सीटों पर लड़ सकती है.
श्रवण कुमार सातवीं बार लड़ रहे चुनाव
नालंदा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी श्रवण कुमार सातवीं बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज वे अपना नामांकन भरेंगे. इसके साथ ही, जेडीयू पार्टी कार्यलय का भी उद्घाटन करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा को विधान परिषद की भी सीट
उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बीच बीजेपी ने तय किया है कि आरएलएम प्रमुख को अपने कोटे से विधान परिषद के लिए भी एक सीट देगी.
Bihar Chunav 2025 Live: लालगंज में आरजेडी के सामने झुकी कांग्रेस
लालगंज में मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला आरजेडी से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य राजा ने नाम वापस ले लिया है.
Bihar Chunav 2025 Live: महागठबंधन में IP गुप्ता की IIP को 3 सीटें
बिहार चुनाव 2025 के लिए इंडिया अलायंस में आईपी गुप्ती की आईआईआईपी को तीन सीटें दी गई हैं. सहरसा से आईपी गुप्ता, जमालपुर से नरेंद्र तांती और बेलदौर से अनीषा चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है.
Source: IOCL
























