Raghopur Bridge: तेजस्वी यादव के गढ़ में CM नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक! राघोपुर को मिला सिक्स लेन पुल का तोहफा
Raghopur Bridge News: राघोपुर को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी है. 4988 करोड़ की लागत से बना 9.76 KM लंबा सिक्स लेन पुल शुरू हो गया है. अब दियारा क्षेत्र को सालभर सड़क कनेक्शन मिलेगा.

Bihar Raghopur Bridge: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए 23 जून का दिन ऐतिहासिक रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कच्ची दरगाह से होकर राघोपुर-बिदुपुर को जोड़ने वाले 9.76 किलोमीटर लंबे और 32 मीटर चौड़े सिक्स लेन पुल की शुरुआत की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री विजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह पुल 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति के मुताबिक डिजाइन किया गया है. पहले चरण में राघोपुर तक इसका परिचालन शुरू हो गया है. अगले 3 महीने में यह बिदुपुर तक चालू हो जाएगा.
4,988 करोड़ की लागत से बना पुल
इस पुल के निर्माण पर कुल 4,988 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक से 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया, जबकि 2,000 करोड़ से अधिक राशि राज्य सरकार ने लगाई है. यह पुल न केवल राघोपुर बल्कि पटना, बिदुपुर और वैशाली को भी जोड़ेगा, जिससे पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी.
4 दशक पुरानी मांग हुई पूरी
राघोपुर एक ऐसा इलाका है, जो गंगा नदी के बीच टापू की तरह बसा है. यहां की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी दियारा क्षेत्र में रहती है, जो दशकों से नाव और पीपा पुल के भरोसे थी. 1993 में लालू प्रसाद यादव ने पीपा पुल बनवाया था, लेकिन वह सिर्फ 6 महीने तक ही चालू रह पाता था. अब इस पक्के पुल की शुरुआत से राघोपुर के लोगों को सालभर सड़क सुविधा मिलेगी.
इस पुल का उद्घाटन ऐसे समय पर हुआ है, जब चुनाव नजदीक है. एनडीए सरकार ने नेता प्रतिपक्ष के गढ़ में विकास की सौगात देकर साफ संदेश दिया है कि वह हर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम वोटों की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है.
2010 में राघोपुर के लोगों ने पक्के पुल की मांग को लेकर राबड़ी देवी को हराकर सतीश कुमार को विधायक चुना था. 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दी और अगस्त 2015 में इसका शिलान्यास हुआ. बाद में तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए एक बड़े कार्यक्रम में निर्माण की औपचारिक शुरुआत की थी.
अब विकास को मिलेगी रफ्तार
पुल बनने से पटना, हाजीपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आवागमन आसान हो गया है. साथ ही व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह पुल अब राघोपुर की पहचान और संभावनाओं का नया द्वार बन गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















