Lok Sabha Election: नेहा शर्मा को नहीं मिला भागलपुर से मौका, कांग्रेस के टिकट पर अजीत शर्मा ही लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election: भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर अब विराम लग गया है. इस बार भी कांग्रेस ने अजित शर्मा पर भरोसा जताया है.

Lok Sabha Election भागलपुर से कांग्रेस की सीट पर विधायक अजीत शर्मा ही चुनाव लड़ेंगे. हालांकि चर्चा इस बात की थी कि उनकी बेटी भी भागलपुर सीट से चुनाव लड़ सकतीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए अजीत शर्मा एक बार फिर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. बेटी को चुनाव नहीं लड़ाने की वजह उन्होंने पहले ही बता दी थी.
नेहा शर्मा नहीं लड़ेंगी चुनाव
अब इस बात पर पूरी तरह से मुहर लग गई है कि नेहा शर्मा भागलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. दरअसल अजीत शर्मा ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि अगर पार्टी सिंबल देगी तो वो खुद चुनाव लड़ेंगे. उनकी बेटी को चुनाव में उतारने का अभी कोई इरादा नहीं है. नेहा के संबंध में उनका कहना है कि अगर पार्टी की ओर से पहले बात रखी जाती तो नेहा चुनाव लड़ सकती थीं.
कांग्रेस को अजित शर्मा पर भरोसा
इस बार भी कांग्रेस ने अजित शर्मा पर भरोसा जताया है. भागलपुर में उनकी छवि एक कद्दावर नेता की है और वो कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं. पार्टी की बातों को पूरी बेबाकी और सुलझे हुए अंदाज में रखते हैं. हालांकि इस बार उनकी राह आसान नहीं होगी. बता दें कि अजीत शर्मा की दो बोटियां हैं जिनमें एक नेहा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्में कर चुकी हैं. दोनों बेटियों ने पिता के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार भी किया था.
कांग्रेस के बिहार में तीन कैंडिडेट
बता दें कि कांग्रेस नेआज पूरे देश में 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें बिहार से तीन नाम हैं. भागलपुर लोकसभा सीट से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद को उम्मीदवार बनाया गया है. बिहार में कांग्रेस को 9 सीटें मिलीं हैं. इनमें से 6 सीटों पर नामों की घोषणा होनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ेंः Purnea Lok Sabha Seat: पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों की छवि है बाहुबली, पूर्णिया सीट से कौन किस पर पड़ेगा भारी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















