बिहार में विधवा बहू ने क्यों करा दी ससुर की हत्या? दो प्रेमियों को घर पर बुलाया... कर डाला कांड
Bihar Crime News: घटना बगहा के टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 के मलाही टोला की है. अवैध संबंध के विरोध में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

बिहार में एक विधवा बहू ने अपने ससुर की हत्या करवा दी. घटना बगहा के टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 के मलाही टोला की है. बुधवार (13 अगस्त, 2025) की देर रात 55 वर्षीय श्याम सुंदर कुशवाहा की गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हत्या का आरोप श्याम सुंदर कुशवाहा की बहू और उसके दो प्रेमियों पर लगा है. इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या के पीछे की वजह जो सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है. आरोप है कि अवैध संबंध के विरोध के चलते यह मर्डर किया गया है. परिजनों के अनुसार महिला के साथ जिन दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके साथ उसका नाजायज संबंध है. इन्हीं दोनों को बुलाकर महिला ने अपने ससुर की हत्या करा दी.
नाजायज संबंध का विरोध करते थे श्याम सुंदर कुशवाहा
यह बात सामने आई है कि महिमा के अवैध संबंध को लेकर ससुर ने कई बार विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसको लेकर ससुर और बहू में अनबन होती रहती थी. इसी के बाद हत्या की प्लानिंग बनाई गई. दोनों प्रेमी घर से कुछ दूर के रहने वाले हैं.
महिमा के पति की दो साल पहले मौत हो गई थी. महिमा के दो बच्चे हैं. एक बेटा है और एक बेटी है. शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने महिमा के साथ दिलशाद मियां और भुलाई मियां को गिरफ्तार किया है. गांव के लोगों का भी कहना है कि महिमा का गलत संबंध था.
बुलाई गई एफएसएल की टीम
श्याम सुंदर कुशवाहा की बेटी ने कहा कि महिमा अगर कुछ मांगती तो दे दिया जाता. दो लोगों को बुलाकर मेरे पिता की हत्या करवा दी. हम लोग पूरी संपत्ति दे देते. उधर पुलिस ने आरोपियों के पास से कट्टा बरामद किया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले में बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल टीम जांच कर रही है. घर सील कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















