Bihar Election: 'आपका वोट नहीं चाहिए, जाइए...', नीतीश कुमार के मंत्री ने मंच से ये क्या कह दिया? पढ़ें पूरा मामला
Bihar Election 2025: दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सड़क की बदहाली पर विरोध हुआ. हंगामे के बीच मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि मुझे आपका वोट नहीं चाहिए.

बिहार में चुनाव से पहले बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है. पक्ष और विपक्ष दोनों अपने अपने जन सभाओं में एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. लेकिन, ऐसे में एक ऐसा वाक्या सामने आया, जब बिहार सरकार के मंत्री ने मंच से जनता से ही नाराजगी जाहिर करते नजर आए.
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हाईस्कूल सत्तीघाट में शुक्रवार (22 अगस्त) को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद देखने को मिला. सड़क की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों के विरोध ने माहौल गरमा दिया. इस दौरान मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी मंच से ही भड़क गए और कहा, “मुझे आपका वोट नहीं चाहिए.”
मुझे आपका वोट नहीं चाहिए- अशोक चौधरी
जैसे ही सांसद शांभवी चौधरी संबोधन के लिए पहुंचीं, ग्रामीणों ने हाथों में 'शांभवी वापस जाओ' और 'रोड नहीं तो वोट नहीं' लिखी तख्तियां उठाकर नारेबाजी शुरू कर दी. मंत्री चौधरी गुस्से में एसडीपीओ को निर्देश देते हुए बोले, “इनका फोटो लीजिए और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई कीजिए.” मंच से सत्ता का रौब दिखाते हुए उन्होंने दोहराया, “मुझे आपका वोट नहीं चाहिए.”
सड़क की बदहाली और ग्रामीणों का दर्द
ग्रामीणों का आरोप है कि सत्तीघाट-राजघाट सड़क की दशा बेहद खराब है. बरसात में कीचड़ और जलजमाव के कारण राहगीरों को हाथ में चप्पल लेकर जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. वे कहते हैं, चुनाव के समय नेता वादे कर चले जाते हैं, लेकिन सालों से वे मजबूर हैं. मंत्री चौधरी ने कहा कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है और विभागीय अड़चनों के कारण काम रुका है, लेकिन जल्द काम शुरू होगा.
कार्यक्रम में अफरातफरी, प्रशासन ने किया बीच-बचाव
विरोध बढ़ने पर स्थिति को संभालने के लिए अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा. कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. गौरतलब है कि इस सड़क को लेकर पहले भी कई बार ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध किया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















