Road Accident: बांका में ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार दो बहनों की मौत, 9 जख्मी, परिजनों में मचा कोहराम
Banka News: मामला अमरपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में दो बहनों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

बांका: जिले के अमरपुर-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महगामा मोड़ के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो पर सवार दो सगी बहनों की मौत (Banka News) हो गई. इस दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवं ऑटो को जब्त कर लिया. दोनों मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
श्राद्ध कर्म में पूरा परिवार आया था गांव
मिली जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के एकसिंघा गांव के निवासी सत्यनारायण मंडल की मां के निधन के बाद पूरा परिवार श्राद्ध कर्म में गांव आए हुए थे. श्राद्ध कर्म के समाप्त होने पर परिवार के सभी सदस्य गुरुवार को ऑटो से गंगा स्नान करने सुल्तानगंज गए हुए थे. गंगा स्नान करके सभी ऑटो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में महगामा मोड़ के समीप पंहुचते ही खेत की ओर से तेज गति से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. इस सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना के बाद मची चीख पुकार
घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी सत्यनारायण मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी (22 वर्ष) और श्वेता कुमारी (20 वर्ष) को इलाज के लिए ऑटो से रेफरल अस्पताल अमरपुर भेजा, जबकि अन्य घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा सत्यनारायण मंडल के दामाद छोटू मंडल और ऑटो चालक निरंजन यादव को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना को लेकर अमरपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में दो बहनों की मौत हुई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढे़ं: Corona Virus: मुजफ्फरपुर में एक साथ मिले कोरोना के 3 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, किया गया होम कोरेंटाइन
Source: IOCL






















