बेकार समझा जाने वाला केले का थम्ब अब प्रवासियों को देगा रोजगार, जानें क्या है पूरा मामला
पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में बाहर से आए अप्रवासी मजदूरों को इसके लिए पहले प्रशिक्षण दिया गया. फिर 20-20 मजदूरों के दो समूह बनाकर, नासिक से अलग-अलग तरह की 14 मशीन मंगवाकर इनके द्वारा केला के थम्ब से रेशा बनाने का उद्योग शुरू किया गया है.

पूर्णिया: जिले में कुदरत की मार झेल रहे किसानों को एक ऐसा तोहफा मिला, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बिहार में पहला ऐसा कारखाना खुला जहां बेकार पड़े केले के थम्ब से रेशा बनाया जाएगा. सरकार के औद्योगिक नवप्रवर्तन उद्योग नीति के तहत पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत संझा घाट में केला के बेकार पड़े थम्ब से रेशा बनाने की दो यूनिट लगायी गयी है. पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार और पूर्व मंत्री सह धमदाहा विधायका लेशी सिंह ने संझा घाट में केला रेशा उद्योग के दो यूनिट का उद्घाटन किया.

40 अप्रवासी मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार
उद्घाटन के दौरान मौके पर पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में बाहर से आए अप्रवासी मजदूरों को इसके लिए पहले प्रशिक्षण दिया गया. फिर 20-20 मजदूरों के दो समूह बनाकर, नासिक से अलग-अलग तरह की 14 मशीन मंगवाकर इनके द्वारा केला के थम्ब से रेशा बनाने का उद्योग शुरू किया गया है. डीएम ने बताया कि इस दौरान निकलने वाले पानी और अन्य बेकार चीजों का भी खाद के रूप में उपयोग होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि दक्षिण राज्य में स्थापित कंपनी से बात की गई है, वे इन केलों के रेशे खरीदकर इससे कपड़ा, रस्सी समेत कई अन्य चीजें बनाएंगे.
कारखाना खुलने से इलाके के लोगों को होगा फायदा
बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सह धमदाहा विधायका लेशी सिंह ने कहा कि इस कारखाने के लगने से इस इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा. लेसी सिंह ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, इसको आगे भी बढ़ाया जायेगा. इससे जहां अप्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है, वहीं केला किसानों को भी काफी फायदा मिलेगा.
इलाके में बड़े पैमाने में होती है केले की खेती
मालूम हो कि सीमांचल का ये जिला मक्का और केले की खेती के लिए जाना जाता है. यहां केले की खेती बड़े पैमाने पर होती है. केला काटने के बाद लोग थम्ब को बेकार फेंक देते थे, लेकिन अब उसी केले के थम से रेशा निकालकर कपड़ा बनाया जायेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















