Agnipath Row: रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार में BJP के 12 नेताओं को दी गई 'Y' सिक्योरिटी, पूरी लिस्ट देखें
Bihar BJP leader got 'Y' category Security: बीजेपी नेताओं की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है जब सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध चल रहा है.

पटना: बिहार बीजेपी के 12 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें 'Y' कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. बीते दिनों उपद्रवियों के निशाने पर बीजेपी के नेताओं का घर और कार्यालय था. ऐसे में इस गंभीर मानते हुए गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. इनमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad), रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal), संजय सरावगी, संजीव चौरसिया, हरिभूषण भचौल, दिलीप जायसवाल समेत 12 नेताओं के नाम शामिल हैं. इन नेताओं को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बीजेपी (BJP) नेताओं की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है जब सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध चल रहा है.
छपरा विधायक सीएन गुप्ता, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्णिया विधायक विजय खेमका और दरभंगा के सांसद गोपलजी ठाकुर को भी Y सिक्योरिटी दी गई है. इसके अलावा अररिया सांसद प्रदीप सिंह को भी सुरक्षा दी गई है.
दरअसल, विरोध-प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के घर को निशाना बनाया था. वहीं, पटना में पत्रकारों के बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को कहा था कि विरोध-प्रदर्शन के दोरान बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है. नवादा समेत तीन जिलों में बीजेपी के दफ्तर जला दिए गए, लेकिन वहां पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं.
बिहार: बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर हमला किया। इस हमले में पुलिसकर्मी को भी चोटें आई। pic.twitter.com/rla8tVq8Xf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' की आग में 'जल रहा' NDA! बीजेपी का JDU पर निशाना, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल
बेतिया में संजय जायसवाल के यहां चलाए गए थे पत्थर
बता दें कि शुक्रवार को प्रदर्शन के तीसरे दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के आवास पर बेतिया में भीड़ ने हमला कर दिया था. घर में लगे गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया था. घर का शीशा चकनाचूर हो गया. एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि उनके घर को उड़ाने की साजिश की गई थी. पेट्रोल डीजल फेंक कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया था. बताया जाता है कि उपद्रवियों के हमले के वक्त संजय जायसवाल घर में ही मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार में हंगामा करा रहे RJD के गुंडे? गिरिराज सिंह के आरोपों का मृत्युंजय तिवारी ने दिया ये जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























