KK Pathak: शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और शिक्षकों की फिर बढ़ी टेंशन, केके पाठक ने अब क्या निर्देश दिया?
ACS KK Pathak: सभी शिक्षक आठ बजे से पहले अपने पोषक क्षेत्र से बच्चों को बुलाकर विद्यालय लाएंगे. पदाधिकारी सुबह आठ बजे से पहले विद्यालय में पहुंचकर जांच करेंगे.

KK Pathak News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक रोज नए-नए आदेश जारी कर रहे हैं. गुरुवार (25 अप्रैल) से एक नया फरमान जारी हुआ जिसमें अपर मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कहा है कि सुबह आठ बजे से पहले विद्यालय में पहुंचकर जांच शुरू कर दें. वहीं शिक्षकों को भी नया टास्क दिया है. कहा है कि सभी शिक्षक आठ बजे से पहले अपने पोषक क्षेत्र से बच्चों को बुलाकर विद्यालय लाएंगे. आठ से 10 बजे तक स्पेशल क्लास चलाने के आदेश दिए गए थे. इस स्पेशल क्लास में छुट्टी के दौरान पढ़ाई में कमजोर या फेल हुए 5वीं और 8वीं के बच्चों की विशेष कक्षा चलाने का टास्क पहले दिया जा चुका है.
वीसी में केके पाठक की मुख्य बातें पढ़ें
दरअसल बीते बुधवार (24 अप्रैल) की शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीसी में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. पढ़िए वीसी में केके पाठक ने क्या कुछ निर्देश दिए हैं.
- 11:00 बजे से हर सीआरसी पर वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) होगी. सभी प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल इसमें भाग लेंगे.
- हर सीआरसी पर एक रजिस्टर में सभी प्रिंसिपल अटेंडेंस बनाएंगे.
- प्रत्येक नोड से सिर्फ एक फोटो को ग्रुप में शेयर करेंगे. फोटो में सभी प्रिंसिपल बैठे और वीसी करते दिखने चाहिए.
- यह फोटो समय 12 बजे से पहले तक हर हाल में ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे, फोटो में स्कूल का नाम डालना आवश्यक है तभी यह अपलोड हो पाएगा.
- अगर कोई अनुपस्थित पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
- वीसी नोड पर वीसी के माध्यम से ही करेंगे, मोबाइल से नहीं करेंगे.
- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने एजेंडा के साथ वीसी का संचालन करेंगे.
ई-शिक्षा कोष पर फोटो अपलोड करने के लिए निर्देश
- जिलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रत्येक स्कूल की फोटो ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करेंगे.
- अपलोड की मॉनिटरिंग प्रभारी करेंगे.
- हर ब्लॉक से फोटोग्राफ्स का आकलन ब्लॉक लेवल की मॉनिटरिंग प्रखंड के बीपीएम करेंगे.
- वीसी मॉनिटरिंग का डाटा हर दिन की शाम 4 बजे तक अपलोड करना है.
प्रतिदिन निरीक्षण के लिए निर्देश
- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत प्रतिशत विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. अगर जांच में बदलाव करना है तो अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे.
- निरीक्षण पदाधिकारी/कर्मी 8 बजे से पहले जांच के लिए निकलें ताकि निरीक्षण रोस्टर का अनुपालन पूरा हो सके.
- निरीक्षण पदाधिकारी/कर्मी सिर्फ एक फोटो जिसमें स्कूल का नाम दिखे, अपने ब्लॉक के ग्रुप में भेजेंगे.
- प्रखंड में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रत्येक निरीक्षण का एक फोटो ई-शिक्षा कोष पर हर स्कूल की एंट्री करेंगे. यह कार्य प्रत्येक दिन 02 बजे तक पूरा करना सुनिश्चित करेंगे.
- प्रखंड में डाटा एंट्री ऑपरेटर सुबह 9 बजे से कार्यालय में एंट्री करना शुरू कर देंगे ताकि ससमय कार्य पूरा हो सके.
यह भी पढ़ें- Neil Nitin Mukesh: परिवार के साथ महावीर मंदिर पहुंचे नील नितिन मुकेश, सेल्फी लेने वालों की लग गई भीड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















