बिहार में थे पाकिस्तान के 3 आतंकी… कई बड़े नेता करते रहे दौरा, PM मोदी तक शामिल
Bihar News: बिहार में आतंकियों के होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पढ़िए इस बीच बिहार में कौन-कौन से नेता आए-गए.

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खबर है कि पाकिस्तान के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि पिछले सप्ताह में ये आतंकी बिहार में घुसे हैं. अब सबसे बड़ी बात है कि पिछले सप्ताह यानी हम 18 अगस्त, 2025 (सोमवार) से देखें तो अब तक बिहार में कई बड़े नेताओं का दौरा हो चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर थे. गया में सभा करने के बाद वह बेगूसराय के सिमरिया में भी गए थे. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. 17 अगस्त से यह यात्रा चल रही है. रोहतास से शुरू हुई है. अलग-अलग जिलों में राहुल गांधी जा रहे हैं.
वोटर अधिकार यात्रा में आए कई बड़े नेता
दूसरी ओर सबसे बड़ी बात है कि इस वोटर अधिकार यात्रा में विपक्ष के कई बड़े नेताओं का भी आगमन हुआ. प्रियंका गांधी के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तक बिहार में इस बीच दौरा कर चुके हैं. ये दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब बिहार में आतंकी थे.
अभी राहुल गांधी का दौरा उत्तर बिहार में चल रहा है. आज (गुरुवार) उन्होंने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की. अब आतंकियों की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि इसको लेकर अभी राजनीतिक दलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
तीनों आतंकी पाकिस्तानी… जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू (नेपाल) पहुंच गए थे. तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी हैं. एक हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है तो वहीं दूसरे का नाम आदिल हुसैन है और वह पाकिस्तान के उमरकोट का रहने वाला है. तीसरे का नाम मो. उस्मान है और वह बहावलपुर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट, ये तीनों पाकिस्तानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























