रोहित शर्मा के लिए क्यों बेहद खास रहा है साल 2019?
टीम इंडिया के हिटमैन ने इस बात का ऐलान साल 2019 की शुरुआत के साथ ही कर दिया था कि ये साल उनके नाम रहने वाला है. रोहित ने इस साल अपना पहला वनडे मैच सिडनी में खेला था और वहां 133 रनों की शानदार पारी खेली थी.

नई दिल्लीः टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम दुनिया के सबसे उम्दा ओपनर्स में आता है. रोहित ने जिस तरह से साल 2019 में बल्लेबाज़ी की है उसे देखकर तो उनके आलोचक भी हिटमैन की तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं. रोहित के लिए साल 2019 बेहद ही खास रहा है. उन्होंने इस साल दमदार प्रदर्शन करते हुए ढेर सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मजेदार बात तो ये है कि टीम इंडिया के हिटमैन ने इस बात का ऐलान साल 2019 की शुरुआत के साथ ही कर दिया था कि ये साल उनके नाम रहने वाला है. दरअसल रोहित ने इस साल अपना पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था और इस पहले ही मैच में उन्होंने 133 रन की पारी खेलकर इस बात के संकेत दे दिए थे कि इस साल रोहित के नाम का डंका बजेगा.
साल 2019 में सबसे आगे निकले रोहित इसी साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेला गया. भले ही टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में जा कर रुक गया लेकिन रोहित ने इस विश्व कप में अपने नाम एक ऐसा कारनामा दर्ज़ करवा लिया जो दुनिया का कोई भी दिग्गज नहीं कर सका था. रोहित ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में 5-5 शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज़्यादा शतक ज़डने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था. जिन्होंने 4 शतक लगाए थे. लेकिन रोहित ने 5 शतक लगाकर संगकारा को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया.
गौतम गंभीर बोले- 2011 वर्ल्ड कप में धोनी की वजह से नहीं बना पाया शतक
टेस्ट में भी बेस्ट साबित हुए रोहित वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद Ro-Hit शर्मा ने सफेद कपड़ो की क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया. लोकेश राहुल के टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया और रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में ओपनिंग करने का मौका मिला. शायद ये वो पल था जिसका रोहित लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि वनडे और टी-20 का सबसे बड़ा ओपनर, लेकिन टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने की टीस रोहित को लगातार सता रही थी.

अब मौका था टेस्ट में ओपनिंग का रोहित को पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग का मौका मिला. विशाखापत्तनम में पहले मुकाबला खेला जा रहा था. कप्तान कोहली ने टॉस जीता और रोहित शर्मा अपने साथी मयंक अग्रवाल के साथ टेस्ट में पहली बार पारी की शुरुआत करने उतरे. टेस्ट क्रिकेट में रोहित के खेलने की पोज़िशन बदली तो खेलने का अंदाज़ भी बदल गया. इस टेस्ट की पहली पारी में हिटमैन ने 176 रन की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि फैंस निराश थे कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए. लेकिन रोहित ने अपने फैंस को एक और तोहफा देने का सोच रखा था और अगली पारी में एक और दमदार शतक जड़ते हुए 127 रन बनाए.
ICC Ranking: मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
फिर भी फैंस के मन में रोहित का टेस्ट में दोहरा शतक देखने की तमन्ना थी और रोहित अपने फैंस को ज़्यादा इंतज़ार कहां ही करवाते हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. मजेदार बात तो ये है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दोहरा शतक लगाने के लिए दिन और जगह भी बहुत खास चुनी. टीम इंडिया के इस ओपनर ने धोनी के घर रांची में वीरेंद्र सहवाग के बर्थ डे वाले दिन दोहरा शतक लगाकर अपने फैंस को झूमने का मौका दे दिया. रोहित के लिए ये दोहरा शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि ये टेस्ट में उनकी पहली डबल सेंचुरी थी और पहली डबल सेंचुरी हमेशा ही दिल के पास होती है. वैसे रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा तीन-तीनन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़ हैं.
T-20 में भी किया कमाल रोहित ने साल 2019 में वनडे और टेस्ट में तो अपना परचम लहरा दिया था पर टी-20 फॉर्मेट अभी भी अछूता था. बस फिर क्या था. उन्होंने इस फॉर्मेट में भी कमाल कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित ने एक और कमाल कर दिया. हिटमैन भारत की तरफ से पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 100 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले. रोहित ने इस मुकाबले में 43 गेंद पर 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि इस सौवें मैच को अपने लिए यादगार भी बना लिया.
अजिंक्य रहाणे ने पिंक बॉल के साथ सोते हुए शेयर की तस्वीर, कोहली और धवन ने किया ट्रोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















