The Ashes: ऑस्ट्रेलिया में PM इलेवन के साथ इंग्लैंड का मैच, किसने जीता टॉस और किसे मिली 11 में जगह?
Prime Minister XI vs England XI: ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बीच आज शनिवार, 29 नवंबर को इंग्लैंड का मुकाबला प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ हो रहा है.

The Ashes: ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के बीच आज शनिवार, 29 नवंबर को प्राइम मिनिस्टर XI और इंग्लैंड की टीम के बीच वार्म-अप मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में जारी है. इस मैच में PM XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच दो दिन का ये पिंक बॉल मैच है.
Our Prime Minister's XI takes on England today in a two-day pink ball match!
— Cricket Australia (@CricketAus) November 29, 2025
Catch all the action from 2:40PM (AEDT) on Kayo 📺 pic.twitter.com/vEDleBHQff
प्राइम मिनिस्टर XI
सैम कोंस्टास, कैम्पबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, ओलिवर पीक, पीटर हैंड्सकॉम्ब (कप्तान), ह्यूग वीबगेन, जोएल कर्टिस (विकेटकीपर), बेन्जी फ्लोरोस, चार्ली एंडरसन, डग वॉरेन, कैम्पबेल थॉम्पसन, पीटर सिडल और सैमुअल स्केली.
इंग्लैंड XI
टॉम हेन्स (कप्तान), एमिलियो गे, जैकब बेथेल, जेम्स रेव, आसा ट्राइब, बेन केलावे, थॉमस रेव (विकेट कीपर), मैथ्यू रेविस, मैथ्यू पॉट्स, टॉम हार्टले, जोश टंग और जोश हल.
AUS vs ENG Ashes हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1882 से शुरू हुई. यह लड़ाई सिर्फ एक टेस्ट सीरीज नहीं, बल्कि 143 साल पुरानी प्रतिद्वंद्विता है, जिसे दुनिया ‘सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट बैटल’ के नाम से जानती है. जानिए दोनों टीमों के बीच के 2010 से लेकर के अब तक के आंकड़े.
2010/11 – इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
इंग्लैंड ने 3–1 से शानदार जीत हासिल की.
2013 – ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड ने 3–0 से सीरीज जीती.
2013/14 – इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने 5–0 की करारी शिकस्त दी.
2015 - ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड ने 3–2 से जीत दर्ज की.
2017/18 - इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने 4–0 से जीत धरी.
2019 – ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
सीरीज 2–2 से ड्रॉ रही, लेकिन एशेज ऑस्ट्रेलिया ने Retain किया.
2021/22 - इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने 4–0 से सीरीज जीती.
2023 – ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा
सीरीज 2–2 से ड्रॉ रही. एशेज फिर भी ऑस्ट्रेलिया के पास रही.
2025/26 – इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा
सीरीज जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























