एक्सप्लोरर
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन-जडेजा की वापसी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के साथ वनडे सीरीज़ के बीच श्रीलंका के साथ अगले महीने खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ कोलकाता(16-20 नवंबर), नागपुर(24-28 नवंबर) और दिल्ली (02-06 दिसंबर) में खेले जाएगी. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन दोनों को वनडे से पिछले कुछ समय से ‘विश्राम’ दिया गया था. उन्हें श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की लगातार तीन श्रृंखलाओं में नहीं चुना गया. चयनकर्ताओं ने पहले कहा था कि अश्विन और जडेजा को विश्राम दिया गया है लेकिन अश्विन ने इस बीच छह प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें चार काउंटी और दो रणजी मैच शामिल हैं.
जडेजा ने केवल एक मैच सौराष्ट्र की तरफ से खेला और उसने दोहरा शतक जड़ने के अलावा सात विकेट भी लिये. टेस्ट विशेषज्ञ जेसे चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टीम में बने हुए है. मुरली विजय भी अपनी फिटनेस की फांस को पार केएल राहुल के साथ वापसी करने में सफल रहे हैं. टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ी स्पेशलिस्ट मोहम्मद शमी और उमेश यादव टेस्ट टीम में बने हुए हैं. टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्ये रहाणे, हार्दिक पांड्या, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.
जडेजा ने केवल एक मैच सौराष्ट्र की तरफ से खेला और उसने दोहरा शतक जड़ने के अलावा सात विकेट भी लिये. टेस्ट विशेषज्ञ जेसे चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टीम में बने हुए है. मुरली विजय भी अपनी फिटनेस की फांस को पार केएल राहुल के साथ वापसी करने में सफल रहे हैं. टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ी स्पेशलिस्ट मोहम्मद शमी और उमेश यादव टेस्ट टीम में बने हुए हैं. टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्ये रहाणे, हार्दिक पांड्या, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL
























