IPL : अफगान खिलाड़ी राशिद को भारत की नागरिकता देने की डिमांड, सुषमा ने दिया ये जवाब
भारतीय फैंस का कहना है कि राशिद खान को जल्द से जल्द भारत की नागरिकता दे दी जाए.

नई दिल्ली: अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में सनसनी मचाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अपने प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में पहुंचा दिया. इस मैच में राशिद खान ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के मैदान पर 13 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली.
हैदराबाद के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने पहले बल्ले के जौहर दिखाते हुए 10 गेंद में 34 रन बनाए और बाद में अपनी फिरकी में कोलकाता के तीन मुख्य बल्लेबाजों को फंसाया. उन्होंने एक रन आउट भी किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर दो शानदार कैच भी लपके.
Somebody please give Rashid Khan an Indian Citizenship! That man deserves to play more international cricket! Afghanistan has a legendary player in the making! #SRHvKKR #rashidkhan #IPL2018 @IPL
— Kaustubh Dhonde (@kaustubh_dhonde) May 25, 2018
राशिद खान के इस प्रदर्शन से एक तरफ जहां उनके फैंस खुश हैं तो वहीं भारतीय फैंस ने इनके प्रदर्शन को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय से एक नई डिमांड कर दी है. भारतीय फैंस का कहना है कि राशिद खान को जल्द से जल्द भारत की नागरिकता दी जाए. इसे देखते हुए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि मैंने राशिद खान को लेकर सबके सवाल पढ़े लेकिन किसी विदेशी नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए आपको सबसे गृह मंत्रालय के पास जाना होगा. आपको बता दें इसके बाद सुषमा स्वराज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
Is there any way, Rashid Khan can be given Indian citizenship? We need him in our XI
— Anish Chowdhary (@anish2k11) May 25, 2018
ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिकेट को लेकर सुषमा स्वराज ने कुछ कहा हो. इससे पहले भी अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान क्रिकट टीम को बधाई दी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























