एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
RECORD: एमएस धोनी ने बनाया पिछले 16 सालों का सबसे धीमा अर्धशतक
1/8

धोनी ने पारी के 49वें ओवर में केसरिक विलियम्स की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच थमाया जिससे स्कोर आठ विकेट पर 176 रन हो गया.
2/8

धोनी ने अपनी पारी में केवल एक चौका लगाया. उन्होंने 103वीं गेंद का सामना करते हुए पहली बार गेंद चार रन के लिये भेजी. जबकि साल 2001 के बाद से ये भारतीय क्रिकेट का सबसे धीमा अर्धशतक है.
3/8

इससे पहले 1999 में टीम इंडिया के सदगोप्पन रमेश ने केन्या के खिलाफ वनडे मैच में 117 गेंदो में 50 रन बनाए थे. किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाए सबसे धीमे अर्धशतक का रिकॉर्ड आज भी उन्हीं के नाम है.
4/8

धोनी का यह सबसे धीमा अर्धशतक था. उन्होंने वनडे में अपना 64वां अर्धशतक पूरा करने के लिये 108 गेंदों का सामना किया. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास का ये दूसरे सबसे धीमा अर्धशतक भी रहा.
5/8

भारत ने 35वें से 43वें ओवर के बीच नौ ओवरों में केवल 23 रन बनाये जिससे लक्ष्य तक पहुंचना भारी पड़ने लगा. कामचलाउ गेंदबाज रोस्टन चेज के 44वें ओवर में भारत ने 16 रन बनाकर दबाव कुछ कम किया लेकिन तब भी भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया.
6/8

भारत को आखिरी पांच ओवरों में 31 रन चाहिए थे. तब धोनी और हार्दकि पंड्या(21 गेंदों पर 20 रन) क्रीज पर थे लेकिन भारतीय टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर सिमट गयी.
7/8

वेस्टइंडीज की कमजोर टीम श्रृंखला में किसी भी समय भारत को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी. उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाये लेकिन भारतीयों विशेषकर धोनी(114 गेंदों पर 54 रन) की बेहद धीमी बल्लेबाजी से कैरेबियाई टीम कम स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही.
8/8

बेस्ट फिनिशर के रूप में मशहूर रहे महेंद्र सिंह धोनी कल यहां अपने कौशल के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये. जिसकी वजह से भारत को बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से हार झेलनी पड़ी. इस जीत से कैरेबियाई टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला भी जीवंत बनाये रखी.
Published at : 03 Jul 2017 01:31 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL
























