एक्सप्लोरर
RECORD: शिखर धवन को पीछे छोड़ मनीष पांडे ने किया बड़ा कमाल
1/6

जबकि इस लिस्ट में पहले पायदान पर 1187 रनों के साथ टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो गौतम गंभीर काबिज़ हैं.
2/6

उन्होंने मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. शिखर धवन ने इंडिया ए के लिए कुल 1004 रन बनाए हैं.
3/6

मनीष पांडे लिस्ट ए क्रिकेट में भारत ए की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. कल 93 रनों की पारी के साथ उनके नाम इंडिया ए के लिए खेलते हुए कुल 1064 रन हो गए हैं.
4/6

इस मुकाबले में शानदार पारी के साथ ही इंडिया ए के कप्तान मनीष पांडे के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
5/6

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज 70 रन तक पवेलियन लौट गये. पांडे ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और नाबाद 85 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 93 रन बनाये जिससे भारतीय टीम 49.4 ओवर में नौ विकेट पर 267 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. पांडे के अलावा सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 68 रन और कृणाल पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया.
6/6

शानदार फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे की नाबाद 93 रन की बदौलत भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए को एक विकेट से हरा दिया. फाइनल से पहले भारत ए के लिए यह मनोबल बढ़ाने वाली जीत है. साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिये 267 रन का लक्ष्य दिया था.
Published at : 04 Aug 2017 09:14 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















