Pro Kabaddi League 2018: पटना पाइरेट्स क्या चौथी बार जीत पाएगी इस लीग का खिताब?
पटना पाइरेट्स की टीम वीवो प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में जब उतरेगी तो उसका ध्यान चौथी बार खिताब जीतने पर होगी. तीन बार प्र कबड्डी का टाइटल जीत चुकी पटना पाइरेट्स इस बार डिफेंडिग चैंपियन हैं. पटना पाइरेट्स की अगुवाई प्रदीप नरवाल कर रहे हैं. पटना की टीम को देखें तो काफी संतुलित टीम ह. पटना डिफेंस काफी अच्छा है.

नई दिल्ली: पटना पाइरेट्स की टीम वीवो प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में जब उतरेगी तो उसका मकसद चौथी बार खिताब जीतने का होगा. तीन बार प्रो कबड्डी का टाइटल जीत चुकी पटना पाइरेट्स इस बार डिफेंडिग चैम्पियन हैं. पटना पाइरेट्स की अगुवाई प्रदीप नरवाल कर रहे हैं. पटना की टीम को देखें तो वह काफी संतुलित टीम है. टीम में कप्तान प्रदीप नरवाल के अलावा दीपक नरवाल और मनजीत जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं. पटना की टीम ने सीजन 5 में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल किए. आइए जानते हैं पटना पाइरेट्स क्यों हो सकती है चौथी बार खिताब की प्रबल दावेदार?
टीम में हैं कई मजबूत खिलाड़ी
प्रदीप नरवाल टीम के सबसे मजबूत प्लेयर्स में से एक हैं. वह प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे बेहतरीन रेडर्स रहे हैं. लगभग हर मैच में औसतन उनका रेडिन प्वाइंट्स 14 रहता है. सीजन 3 और सीजन 5 में वह सबसे ज्यादा रेडिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी थे. इसके अलावा इस सीजन में दीपक नरवाल और कुलदीप सिंह टीम में वापसी कर रहे हैं. दोनों की वापसी से टीम को और मजबूती मिलेगी. तुषार पाटिल भी टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं.
टीम के डिफेंस की बात करे तो जयदीप, मनीष और हरफनमौला जवाहर डागर पटना पाइरेट्स के लिए तुरुप का इक्का हैं. पिछले सीजन में कई महत्वपूर्ण मौकों पर उन्होंने टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया जिससे मैच की रुख पलटा था.
पटना पाइरेट्स का प्रो कबड्डी का रिकॉर्ड
पटना पाइरेट्स के अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने कुल 53 प्रो कबड्डी मैच जीते हैं. जबकि 27 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पटना के 10 मैच ड्रा रहे हैं.
पटना पाइरेट्स ने बनाए कुल कितने प्वाइंट्स
पटना ने अब तक 3084 प्वाइंट्स बनाए हैं . जिसमें 57.36 प्रतिशत प्वाइंट्स रेड से और 29.53 प्वाइंट्स टेकल से आए हैं. पटना के लिए सबसे कामयाब रेडर खुद कप्तान जयदीप नरवाल 616 रेडिंग प्वाइंट्स के साथ हैं. जबकि संदीप नरवाल ने सर्वाधिक 119 टेकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं. पटना की टीम को देख कर लगता है कि अनुभव और युवा खिलाड़ियों के तालमेल से एक बार फिर वह विवो प्रो कबड्डी लीग के प्रबल दावेदार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























