Pro Kabaddi League 2019: दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से हराया
Pro Kabaddi League 2019: पहले हाफ में दबंग दिल्ली की बढ़त 15-10 की थी लेकिन इसके बाद टीम ने आक्रामक रूख अख्तियार किया और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी उन्हें रोकने में नाकाम रहे. हरियाणा की यह दो मैचों में पहली हार है.

मुंबई: दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में जीत का क्रम जारी रखते हुए रविवार को हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से करारी शिकस्त दी. चंद्रन रंजीत (11 अंक) और नवीन कुमार (10 अंक) के दमदार खेल से दिल्ली की टीम ने सत्र की तीसरी जीत दर्ज की.
नवीन का यह दूसरा 'सुपर 10' स्कोर था. इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ भी 10 अंक बनाये थे. पहले हाफ में दबंग दिल्ली की बढ़त 15-10 की थी लेकिन इसके बाद टीम ने आक्रामक रूख अख्तियार किया और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी उन्हें रोकने में नाकाम रहे.
हरियाणा की यह दो मैचों में पहली हार है. इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में सोमवार को पुनेरी पल्टन को 34-24 से हराकर लीग में अपनी शानदार शुरुआत की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















