U17 World Wrestling Championship: 7 गोल्ड समेत 14 मेडल्स जीत टॉप पर रहा भारत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने World Wrestling Championship (U-17) में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की.

PM Modi On World Wrestling Championship (U-17): World Wrestling Championship (U-17) में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने World Wrestling Championship (U-17) में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत को कुल 14 मेडल्स मिले, जिसमें 7 गोल्ड मेडल्स (Gold Medal) हैं. खास बात यह है कि 7 गोल्ड मेडल्स में 5 गोल्ड मेडल्स महिलाओं ने जीते. इसके अलावा मेडल्स टेली (Medals Tally) में भारत पहले नंबर पर रहा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि Greco Roman में भारत ने 32 साल गोल्ड मेडल जीता, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने लिखा कि World Wrestling Championship (U-17) में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके अलावा भारत मेडल्स टेली में पहले नंबर पर रहा, हमारे सभी खिलाड़ियों को बधाई.
With 14 medals including 7 Golds (of which 5 were won by women athletes) and a Gold in Greco Roman after 32 years, India's performance at the Cadet (U-17) World Wrestling Championship has been the best ever. India has also topped the medals tally. Congrats to our contingent. pic.twitter.com/tMMMis0TWd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2022
महिला खिलाड़ियों ने जीते 5 गोल्ड
गौरतलब है कि World Wrestling Championship (U-17) 2022 के मेडल्स टेली में भारत पहले नंबर पर रहा. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए सबसे ज्यादा 14 मेडल्स जीते. भारत के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मेडल्स अपने नाम किया. वहीं, इस बार महिला खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया और शानदार खेल से फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, इ, बार World Wrestling Championship (U-17) में महिला खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल्स जीते.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: एकतरफा मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, वनुआटू के बॉक्सर को हराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















