India vs Germany Semifinal: जर्मनी ने सेमीफाइनल में भारत को 3-2 से हराया, अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी टीम इंडिया
India vs Germany Hockey Semifinal Score: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से हार गई है. जर्मनी ने भारतीय टीम को 3-2 से हराया. अब टीम इंडिया ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उतरेगी.

Background
IND vs GER Hockey Semifinal: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की नजरें गोल्ड मेडल पर टिकी हैं. आज टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में जर्मनी की चुनौती है. भारत और जर्मनी की टीमें यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में आमने-सामने है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. इससे पहले भारत ने क्वॉटरफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को शिकस्त दी. हालांकि, जर्मनी के खिलाफ भारत अपने अहम खिलाड़ी अमित रोहिदास के बिना उतरा है. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया जर्मनी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
आंकड़े बताते हैं कि जर्मनी के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. अब तक भारत और जर्मनी का 18 बार आमना-सामना हुआ है. भारतीय टीम ने जर्मनी को 8 बार हराया है. जबकि जर्मनी ने भारत को 4 बार शिकस्त दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने जर्मनी के खिलाफ 41 गोल दागे हैं, जबकि जर्मनी ने भारत के खिलाफ 37 गोल किए हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारत और जर्मनी के पिछले 6 मैचों को देखें तो भारतीय टीम ने 5 जीत दर्ज की है, जबकि महज 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
जर्मनी की स्टार्टिंग इलेवन-
मैथियास मुलर, मैट ग्रैम्बुश, लुकास विंडफेडर, निकलास वेलेन, थीस प्रिंज़, टीओ हाइनरिक्स, टॉम ग्रैम्बुश, गोंज़ालो पेइलाट, क्रिस्टोफर रूहर, जस्टस वीगैंड, हेंस मुलर, माल्टे हेलविग और जीन डैनबर्ग
भारत की स्टार्टिंग इलेवन-
श्रीजेश पीआर, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और गुरजंट सिंह
बताते चलें कि भारतीय टीम ने क्वॉटर फाइनल में इंग्लैंड को हराया. दरअसल, दोनों टीमों ने तय समय तक 1-1 गोल किए. जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में किया. भारतीय खिलाड़ियों ने पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल का नजारा पेश किया. टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हरा दिया. इस तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया.
India vs Germany Semifinal Live: भारत का गोल्ड जीतने का सपना टूटा
भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार गई है. जर्मनी ने भारत को 3-2 से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच आखिरी वक्त तक मैच 2-2 गोल की बराबरी पर था, लेकिन खेल खत्म होने से महज कुछ मिनट पहले जर्मनी ने गोल दाग दिया. इस तरह जर्मनी 3-2 से जीतने में कामयाब रही. अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतरेगी.
India vs Germany Semifinal Live: जर्मनी ने बढ़ाई बढ़त
जर्मनी के लिए मार्को मिल्टकाउ ने तीसरा गोल किया. इस तरह अब जर्मनी 3-2 से आगे हो गया है. अब भारतीय खिलाड़ियों को मौकों को गोल में तब्दील करने की दरकार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















