जसप्रीत बुमराह के फिटनेस टेस्ट को लेकर मचा बवाल, गांगुली बोले- राहुल द्रविड़ से करूंगा बात
हाल ही में बुमराह ने भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले विशाखापट्टनम में अभ्यास किया था. हालांकि इस अभ्यास सत्र के दौरान वो फिट लग रहे थे,

नई दिल्ली: तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में हुई टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे निजी डॉक्टर्स के साथ चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले विशाखापट्टनम में अभ्यास किया था. इस अभ्यास सत्र के दौरान वो फिट लग रहे थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से इनकार कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ और फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक ने बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से मना कर दिया है. इन रिपोर्ट्स के बाद अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों को एनसीए में जाना होगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि यह आरामदयक हो.’’ गांगुली ने इस मामले पर द्रविड़ से बात करने की भी बात कही है.
NCA क्यों नहीं लेना चाहता फिटनेस टेस्ट? 26 साल के बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं. वे आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत के साथ मुंबई में रिकवरी कर रहे हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने भी टीम मैनेजमेंट को कहा कि वे एनसीए जाने के इच्छुक नहीं हैं. दूसरी तरफ द्रविड़ का मानना है कि जब एनसीए ने उनका इलाज ही नहीं किया तो फिट होने का सर्टिफिकेट कैसे दे? अगर कुछ गलत होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? एनसीए ऐसी किसी भी बात के लिए सर्टिफिकेट कैसे दे सकती है, जिसके बारे में उसे कुछ जानकारी ही नहीं है?
गांगुली को द्रविड़ से काफी उम्मीदें इस मामले पर सौरव गांगुली ने कहा है कि वो राहुल द्रविड़ से बात करेंगे. बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि, ‘‘एनसीए को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के लिए पहला और आखिरी स्थान बनना है. यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए है. सभी को एनसीए से गुजरना होगा. वे सभी जगहों पर साल भर क्रिकेट खेलते हैं. हम यह भी कोशिश करेंगे कि एनसीए के फिजिशियन मुंबई में बुमराह की मदद कर सकें. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एनसीए के साथ सबसे अच्छे लोग हों. राहुल से बहुत उम्मीद हैं. वे एक जबरदस्त खिलाड़ी थे. हम इसे सुलझा लेंगे. एनसीए को संगठित करने के लिए द्रविड़ को प्रभार दिया गया है.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























