शादीशुदा रहते Mary Kom किसी और को कर रहीं डेट, भारतीय बॉक्सर को हो गया है इश्क! 20 साल की शादी तोड़ पति को देंगी तलाक
Mary Kom Divorce: भारत की महान बॉक्सर बहुत जल्द अपने पति से तलाक ले सकती हैं. रिपोर्ट्स में दावा हुआ है कि दोनों कुछ समय से अलग रह रहे हैं.

Mary Kom Divorce: भारत की महान बॉक्सर मैरी कॉम का निजी जीवन कठिनाइयों से जूझ रहा है. अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपको हिलाकर रख देगी. मैरी कॉम और उनके पति ओनलर (Mary Kom Husband) बहुत जल्द एक-दूसरे को तलाक दे सकते हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई थी, लेकिन अब 20 साल के बाद उनका वैवाहिक जीवन समाप्ति की ओर अग्रसर है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय बॉक्सर किसी अन्य व्यक्ति को डेट कर रही हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट अनुसार मैरी और ओनलर के बीच दूरियां तब बढ़नी शुरू हुईं जब 2022 मणिपुर विधानसभा चुनाव में ओनलर हार गए थे. उस समय दावा किया गया था कि उस समय मैरी और उनके पति ने चुनावी रैलियों में करीब 2-3 करोड़ रुपया खर्च किया था. रिपोर्ट में दावा हुआ है कि दूरियां बढ़ने के बाद मैरी कॉम फरीदाबाद में रह रही हैं जबकि उनके पति ओनलर दिल्ली में निवास कर रहे हैं. बताया गया कि चुनाव में हुए भारी लॉस से मैरी कॉम खुश नहीं थीं.
मैरी कॉम ने डाला था दबाव
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से सूत्रों ने बताया, "यह मैरी कॉम का आइडिया था. ओनलर चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, उन्होंने मैरी कॉम को सचेत भी किया था कि उस समय मणिपुर की राजनीतिक स्थिति परिवर्तनशील थी. तलाक के बाद हालात ज्यादा बुरे हो गए थे. उनके शादीशुदा जीवन में होने वाले सामान्य मतभेद अब गंभीर रूप ले चुके थे. ऐसे में मैरी फिलहाल बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं."
मैरी कॉम को हो गया इश्क
इसी बीच एक बॉक्सर ने अपना नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया है कि मैरी कॉम और ओनलर के तलाक की अफवाहें सच हो सकती हैं. इस व्यक्ति ने यह तक दावा कर दिया कि मैरी कॉम एक अन्य बॉक्सर के पति के साथ रिलेशन में हो सकती हैं. इंस्टाग्राम पर हालिया तस्वीरों ने नए रिलेशन की अफवाहों को तूल भी दिया है. मैरी कॉम ने इन पोस्ट्स में एक व्यक्ति को अपना बिजनेस एसोसिएट बताया है."
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























