ध्रुव जुरेल और सरफराज होंगे OUT, केएल राहुल की वापसी, बदल जाएगी प्लेइंग इलेवन; कल है दूसरा मैच
IND vs ENG: इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. यहां जानिए दूसरे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

India A Playing XI: केएल राहुल कल इंग्लैंड की सरजमीं पर एक्शन में दिख सकते हैं. भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज वैसे तो 20 जून से शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions 2nd Match) दूसरा फर्स्ट-क्लास मैच 6 जून से खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों का पहला मैच रद्द हो गया था, जिसमें इंडिया-ए के लिए करुण नायर (Karun Nair) ने 204 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब जानिए दूसरे फर्स्ट-क्लास मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है?
अभिमन्यू ईश्वरन टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, जो पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. केएल राहुल पुष्टि कर चुके हैं कि वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं. राहुल को इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में भी स्थान मिला है, जिन्हें ओपनिंग के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल पहली पारी में फेल हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन बना डाले थे.
ध्रुव जुरेल और सरफराज होंगे OUT
शुभमन गिल और साई सुदर्शन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे. ध्रुव जुरेल को आराम दिया जा सकता है, जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 94 रन और दूसरी पारी में भी फिफ्टी लगाते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं सरफराज खान को पहली पारी में बैटिंग करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 92 रन बनाए थे. इन दोनों बल्लेबाजों को आराम दिया जा सकता है, वहीं विकेटकीपर की जगह ईशान किशन को आजमाया जा सकता है.
नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर के अलावा तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन को इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वहीं पहले मैच में 3 विकेट चटकाने वाले मुकेश कुमार और हर्ष दुबे को भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
दूसरे मैच के लिए इंडिया-ए की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), केएल राहुल, करुण नायर, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, खलील अहमद, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल के लिए आसान नहीं..., रिकी पोंटिंग ने बताई BCCI की गलती; याद दिलाया सिडनी टेस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















