PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: IPL ट्रॉफी से एक कदम दूर RCB, 9 साल बाद फाइनल में बनाई जगह
IPL 2025 Qualifier 1 PBKS vs RCB Highlights: बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेटों से हरा दिया. इसी के साथ वो फाइनल में पहुंच गए हैं. वो पहली IPL ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

Background
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1: आईपीएल 2025 में आज फाइनल के लिए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें भिड़ेंगी. दोनों में जो जीतेगा सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा. बेंगलुरु और पंजाब का क्वालीफायर मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.
हेड टू हेड में कौन आगे?
बेंगलुरु और पंजाब के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 18 बार हराया है तो बेंगलुरु ने पंजाब को 17 बार शिकस्त दी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्वालीफायर-1 में भी कांटे की टक्कर होगी.
मुल्लानपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है. इस सीजन यहां हुए चार मैचों में तीन बार पहले खेलने वाली टीम जीती है. इससे साफ होता है कि यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी की जीत की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि टीम लगातार सात अवे मैच जीती है. एक बार फिर बेंगलुरु की टीम मुल्लानपुर में जीत दर्ज कर सकती है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, टिम सीफर्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयष शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक/युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह
PBKS vs RCB Full Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को दी मात, 9 साल बाद फाइनल में बनाई जगह
फिल साल्ट के तूफानी अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 102 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. साल्ट ने 27 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. इससे पहले बेंगलुरु के गेंदबाजों के आगे पंजाब किंग्स ने घुटने टेक दिए थे. सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट झटके थे. वहीं यश दयाल को दो सफलता मिली थी. जिसकी बदौलत बेंगलुरु ने पंजाब को 101 रनों पर ढेर कर दिया था. इस जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली है. वह 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचे हैं. आरसीबी अब अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है.
PBKS vs RCB Live Score: बेंगलुरु को सिर्फ 10 रनों की जरुरत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच जीतने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरुरत है. फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतक जड़ा है. साल्ट 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेंगलुरु का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट पर 92 रन है.
Source: IOCL

















