PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया, प्रियांश का विस्फोटक शतक
Punjab Kings vs Chennai Super Kings: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में प्रियांश आर्या ने शतक लगाया.

Background
Punjab Kings vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यानी आज किंग्स के सामने किंग्स होंगे. यह मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन दो मैच जीती है और एक मैच हारी है. वहीं चेन्नई की टीम 3 मैच हारी है और एक मैच जीती है.
प्वाइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में नीचे से दूसरे यानी 9वें नंबर पर है. उनका नेट रन रेट भी काफी खराब है. पंजाब की टीम हमेशा से चेन्नई को कड़ी टक्कर देती आई है. आज भी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है.
हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, दोनों टीमें पहले सीजन से खेल रही है. सीएसके बैन के चलते 2 सीजन में नहीं खेल पाई थी. हेड टू हेड में किसी एक टीम का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी नहीं है. पंजाब ने चेन्नई से 14 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई ने पंजाब से 16 मैचों में जीत हासिल की है.
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी. यहां वैसे तो रन बनाना काफी मुश्किल रहता है लेकिन इस बार पिच अलग नजर आ रही है. यहां 190 के आस पास का टोटल डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर होगा, टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा. हालांकि यहां पिछले मैच में ओस नहीं आई थी, अगर आज ऐसा हुआ तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी कोई मुश्किल नहीं होगी. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि यहां विरोधी टीम को 160 के आस पास रोक दे, नहीं तो यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाएगा. स्पिनर्स के मुकाबले आज यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है.
PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया. पंजाब ने सीएसके को 220 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में सीएसके 201 रन ही बना सकी.
चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए. शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. रचिन रवींद्र 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इस दौरान पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला.
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 219 रन बनाए. इस दौरान प्रियांश आर्या ने शतक लगाया. उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए. शशांक सिंह ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 52 रन बनाए. मार्को जानसन ने नाबाद 34 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
PBKS vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा बड़ा झटका, धोनी आउट
पंजाब किंग्स ने मुकाबले को फिर से रोमांचक बना दिया है. यश ठाकुर ने महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर दिया है. धोनी 27 रन बनाकर आउट हुए.
चेन्नई को जीत के लिए 5 गेंदों में 28 रनों की जरूरत है. उसने 19.1 ओवरों में 192 रन बनाए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















