IPL 2025 के पहले हफ्ते बना व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड, TV और जियोहॉटस्टार पर रहा 5,000 करोड़ मिनट का वॉच टाइम
IPL 2025: आईपीएल के पहले वीकेंड में व्यूअरशिप के मामले में नया रिकॉर्ड बना है. शुरूआती 3 मैचों का टीवी और जियोहॉटस्टार पर मिलाकर कुल वॉच टाइम 5 हजार करोड़ मिनट का रहा है.

IPL Viewership 2025: आईपीएल सीजन 18 का आगाज शानदार हुआ है. एक हफ्ते में ही हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इन मैचों में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं लेकिन एक रिकॉर्ड व्यूअरशिप के मामले में भी बना है. पहले वीकेंड के 3 मैचों का टीवी और जियोहॉटस्टार पर मिलाकर कुल वॉच टाइम 5 हजार करोड़ मिनट का रहा है. जो पिछले सीजन की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है.
पहले 3 मैचों में स्टार स्पोर्ट्स पर 25.3 करोड़ की व्यूअरशिप आई है. किसी भी आईपीएल सीजन के पहले वीकेंड में इतनी ज्यादा व्यूअरशिप पहली बार आई है. इनमें कुल वॉच टाइम 2.770 का रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है.
जियोहॉटस्टार पर पहले 3 मैचों में 137 व्यूज
आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के साथ हुई थी. शनिवार, 22 मार्च को ये ओपेनिंग मैच खेला गया था. रविवार को 2 मैच हुए थे. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थी. दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस था.
इन 3 मैचों में जियोहॉटस्टार पर 137 करोड़ व्यूज आए हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आईपीएल के पहले वीकेंड में इतनी व्यूअरशिप पहली बार आई है. पिछले साल की तुलना में ये 40 प्रतिशत अधिक है. डिजिटल प्लेटफॉर्म में 2,186 का वॉच टाइम रहा.
🚨 A HISTORIC WEEK FOR JIOSTAR IN IPL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2025
- IPL 2025 registered 137 Crore Views on JioStar, highest ever for an opening weekend 🤯 pic.twitter.com/MBLHnjiAbT
अंक तालिका में आरसीबी टॉप पर मौजूद
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबला है. इससे पहले 7 मैच टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं, उनके आधार पर अंक तालिका में आरसीबी टॉप पर मौजूद है. 4 टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई भी 2 मैच नहीं जीत सका है. बेंगलुरु नेट रन रेट (+2.137) के आधार पर तालिका में टॉप पर है. आरसीबी के साथ टॉप 4 में लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















