MS Dhoni IPL 2025: धोनी ने खुद संन्यास के सवाल पर दिया जवाब, जानें कब क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
IPL 2025 CSK: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अभी तक काफी चर्चा हो चुकी है. लेकिन अब धोनी ने खुद संन्यास के सवाल का जवाब दिया है.

IPL 2025 MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी करीब 44 साल के हो गए हैं. लेकिन वे अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं. धोनी के संन्यास की अभी तक काफी चर्चा हो चुकी है. लेकिन धोनी ने अब खुद संन्यास के सवाल पर जवाब दे दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने कहा कि अभी वे खेलेंगे. धोनी का आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. वे आखिरी बैटिंग करने आए और टीम को जिता भी नहीं पाए.
धोनी ने संन्यास से जुड़े सवाल का जवाब दिया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक धोनी ने कहा, ''मैं अभी भी खेल रहा हूं. अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं इसे बहुत ही साधारण तरीके से लेता हूं. मुझे अभी एक और साल का वक्त चाहिए. मैं अभी 43 साल का हूं. जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा. इसके बाद मेरे पास 10 महीने सोचने के लिए होंगे कि संन्यास कब लेना है. ऐसा नहीं है कि यह फैसला मैं लूंगा, बल्कि मेरा शरीर ही बताएगा कि कब संन्यास लेना है.''
धोनी का आईपीएल 2025 में अभी तक रहा निराशाजनक प्रदर्शन -
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक चार मैच खेले हैं और वे इस दौरान कुछ खास नहीं कर सके हैं. धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैटिंग नहीं कर पाए. आरसीबी के खिलाफ नाबाद 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 रन बनाकर आउट हुए. वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन सीएसके को जीत नहीं दिला पाए.
धोनी का अब तक ऐसा रहा है टी20 रिकॉर्ड -
धोनी का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे अभी तक 395 टी20 मैच खेल चुके हैं. धोनी ने इस दौरान 7508 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. धोनी का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah Net Worth: करोड़ों में सैलरी, महंगी गाड़ियां; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















