IPL 2025, LSG vs PBKS: पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, अय्यर-वढेरा के विस्फोटक प्रदर्शन ने दिलाई जीत
LSG vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली.

Background
LSG vs PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में आयोजित हुआ. लखनऊ को अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में कमाल दिखाया.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है. उसने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था. अब पंजाब का मुकाबला लखनऊ से होगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने दो मैच खेले हैं और एक जीता है. लखनऊ ने भी पिछले मैच में जीत दर्ज की है.
लखनऊ के लिए निकलोस पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन की ऑरेंज कैप भी फिलहाल पूरन के पास है. उन्होंने दो मैचों में 125 रन बनाए हैं. पूरन ने इस सीजन में 13 छक्के और 12 चौके लगाए हैं. वे एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. लखनऊ की टीम होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसका भी उसे फायदा मिल सकता है. लखनऊ के लिए पंजाब के खिलाफ शार्दुल ठाकुर भी अहम साबित हो सकते हैं.
पंजाब किंग्स इस सीजन में नए अवतार में दिख रही है. उसने पिछले मैच में गुजरात को हराया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 97 रन बनाए थे. अय्यर ने शतक की परवाह न करते हुए खेला. शशांक सिंह ने उनका पूरा साथ दिया था. शशांक ने नाबाद 44 रन बनाए थे. ये दोनों ही खिलाड़ी एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं. लखनऊ ने प्रभसिमरन सिंह और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी चल सकता है.
लखनऊ-पंजाब मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन/अज़मतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्यक/हरप्रीत बरार
IPL 2025, LSG vs PBKS: पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. उसके लिए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नेहल वढेरा ने कमाल का प्रदर्शन किया. प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था. पंजाब ने इसके जवाब में 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
अय्यर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. नेहल ने नाबाद 43 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने 69 रनों का योगदान दिया. इस दौरान लखनऊ के लिए दिग्वेश ने 2 विकेट झटके.
लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. इस दौरान निकोलस पूरन ने 44 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 41 रनों का योगदान दिया. एडिन मार्करम 28 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल समद ने 27 रनों का योगदान दिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IPL 2025, LSG vs PBKS LIVE: पंजाब को जीत के लिए महज 1 रन की जरूरत
पंजाब किंग्स को जीत के लिए महज 1 रन की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. नेहल वढेरा 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















