DC vs KKR: दिल्ली ने जीता टॉस, फिल साल्ट और लिट्टन दास का डेब्यू, प्लेइंग-11 देख हो जाएंगे हैरान
IPL 2023, DC vs KKR: कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.

DC vs KKR Playing XI: आईपीएल 2023 का 28वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसस मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी हुई. इस मैच में दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में कई हैरानी भरे बदलाव किए हैं.
दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, इन्हें मिला मौका
केकेआर की टीम में जेसन रॉय और लिट्टन दास को मौका मिला है. लिट्टन दास अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. वहीं आज टीम की प्लेइंग इलेवन से नाराणय जगदीशन को बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर भी आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
वहीं दिल्ली के खेमे की बात करें तो दिल्ली की टीम में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ फिलिप साल्ट इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ज़रिए अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. वहीं स्टार बल्लेबाज़ यश धुल आज टीम का हिस्सा नहीं हैं. अभिषेक पूरल की जगह फिलिप सॉल्ट विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार को इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. ईशांत शर्मा इस सीज़न अपना पहला मचै खेल रहे हैं. वहीं स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार.
कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढे़ं...
Source: IOCL

















