Ind Vs Aus 1st T-20 Preview: जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
Ind Vs Aus: रवि शास्त्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के लिए जगह पक्की करने का अच्छा मौका है.

Ind Vs Aus: आईपीएल सीजन 12 और वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का लिमिटिड ओवर्स में मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज मेजबान टीम इंडिया आस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे.
इस सीरीज में ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के पास वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका है. पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है. कार्तिक को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है .
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम में वापस लौट आए हैं. सभी की नजरें लेग स्पिनर मयंक मारकंडे पर होगी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा भारत युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या के साथ भी उतर सकता है.
भारतीय कप्तान कोहली अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेंगे. कोहली का आस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 61 का औसत रहा है, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है.
दूसरी तरफ एरॉन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है. डी आर्शी शॉर्ट बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वहीं, केन रिचर्डसन लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे.
टीम (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















