इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने IPL और PSL को 1 से 10 के बीच में दिए अंक, IPL सबसे मशहूर
ब्रैड हॉग ने कहा कि पाकिस्तान में जहां इतने समय बाद पीएसएल की वापसी से लोग एक साथ आए हैं तो वहीं आईपीएल को पूरी दुनिया में देखा जाता है.

नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग कई सालों से आईपीएल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान में भी पीएसएल को बढ़ते देखा है. एक फैन ने सवाल करते हुए जब उनसे पूछा कि आप पीएसएल और आईपीएल दोनों को 10 में से कितने अंक देंगे तो उन्होंने कहा कि मैं दोनों लीग को 10 में से अंक दूंगा. ट्विटर पर सवाल- जवाब सेशन में उनसे ये सवाल पूछा गया था. इस दौरान उन्होंने पीएसएल को लेकर कहा कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में वापस आया है जहां फैंस कि दिलचस्पी अब क्रिकेट में और बढ़ गई है तो वहीं आईपीएल भी पूरी दुनिया में बेहद मशहूर है.
Both 9 out of 10. The PSL has been the most prevalent of late because it has bought the game back to Pakistan. The IPL has the most interest in viewership worldwide. https://t.co/7jf5ulmCzQ
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 15, 2020
बता दें कि आईपीएल और पीएसएल दोनों पर कोरोना का प्रकोप है जहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कोरोना और चीनी लोगों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने को लेकर चीनी लोगों को ही इसका जिम्मेदार बताया है.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मेरे गुस्से की सबसे बड़ी वजह कोरोना की वजह से पीएसएल का रद्द होना है. इतने सालों के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई है. पीएसएल देश में पहली बार इतने रिस्क के साथ हो रहा था. लेकिन अब कोरोना की वजह से विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटना पड़ रहा है.
कोरोना की वजह से भारत में अब तक कुल 85 से भी ज्यादा मामले में सामने आ चुके है जहां 2 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























