CWG 2022: भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराया
Amit Panghal Gold Medal: भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराया.

Amit Panghal Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही. टीम इंडिया ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड मेडल जीते. जबकि हॉकी में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत की नीतू ने विमेन्स फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया. जबकि मेन्स फाइनल में अमित पंघल ने जीत हासिल की. अमित ने फ्लाईवेट कैटेगरी में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
अमित ने सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को जीता था. उन्होंने इसे बरकरार रखते हुए फाइनल में भी जीत हासिल की. अमित ने पहले ही राउंड से पॉइंट्स में बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे राउंड में भी जान लगा दी. अमित तीसरे राउंड खत्म होने तक आगे रहे और मैच जीत लिया. उन्होंने इंग्लैंड को मैकडोनाल्ड को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया.
गौरतलब है कि भारत को नीतू ने भी गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर को बुरी तरह हराया. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन खबर लिखने तक भारत को बॉक्सिंग से दो गोल्ड मेडल मिले. वहीं महिला हॉकी से एक ब्रॉन्ज मेडल मिला.
The gold rush continues for Team 🇮🇳!
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 7, 2022
Team 🇮🇳 boxer @Boxerpanghal remains unbeaten at @birminghamcg22 adding another🥇 to the Indian Medal tally. #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/P7pqYUtNNJ
यह भी पढ़ें : CWG 2022: महिला हॉकी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया
CWG 2022: बॉक्सिंग में आया पहला गोल्ड, हरियाणा की नीतू ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















