सचिन की तारीफ के बाद आया विराट कोहली का जवाब
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. हर मैच में विराट अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. विराट के इस शानदार फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 11 फरवरी को ट्वीट कर लिखा, "आपके बल्ले पर जो निशान हैं वो ये बताते हैं कि आप किस फॉर्म में हैं... स्कोर बोर्ड देखने की जरूरत ही नहीं पड़ती है.. भगवान आपके बल्ले को हमेशा ऐसा ही रखे..."
The sweet spot on your bat speaks about the awesome form you are in, don't need scoreboards.May god always keep your bat like that @imVkohli pic.twitter.com/zSgLgTeTYY
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 11, 2017
सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में विराट के द्वारा लगाए गए दोहरे शतक के बाद यह ट्वीट किया था. विराट कोहली ने सचिन के इस ट्वीट का दो दिन जवाब दिया. 14 फरवरी को विराट ने ट्वीट कर कहा, "शुक्रिया पाजी आपने विश किया मानों दुनिया मिल गई".
Thanks @sachin_rt Paaji, your wishes mean the world. 🤗
— Virat Kohli (@imVkohli) February 14, 2017
आपको बाता दें कि विराट इस सीजन में खेले लगातार चार टेस्ट सीरीज में 4 दोहरा शतक लगा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट ने 2015 के बाद से आब तक कुल 22 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 63.54 की औसत से 2097 रन अपने नाम किया है, जिसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.
Source: IOCL


















